- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
स्वच्छता एप को 400 अंक, उज्जैन को १२वीं रेंक हासिल
उज्जैन | बुधवार को उज्जैन नगर निगम के लिए यह उपलब्धि रही कि उसे स्वच्छता एप की डाउनलोडिंग, पब्लिक फीडबैक तथा शिकायतों के निराकरण के आधार पर ४०० अंक हांसिल हुए। इसी के साथ उज्जैन एक से १० लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में १२वीं रेंक हांसिल करने वाला शहर हो गया। स्वच्छता सर्वेक्षण रेंक के १०० अंक हासिल कर देशभर के प्रथम २० शहरों की सूची में उज्जैन का नाम आने से सुविधाओं में विस्तार होगा।
इस दिशा में शहर एक पायदान और ऊपर चढ़ गया है। नगर निगम ने अप्रैल माह में स्वच्छता के लिए ऑनलाईन एपलिकेशन बनाई थी और इस एपलिकेशन को डाउनलोड कर नगर निगम के स्वच्छता अभियान से सीधे जुड़कर स्वच्छता के प्रति निगम को सहयोग, सुझाव और शिकायत ऑनलाईन भेजने तथा इन शिकायतों व सुझाव का १२ घंटे में निराकरण करना एक चुनौति के रूप में था।
निगम ने इसके लिए स्वास्थ्य अमले के साथ २ निजी प्रचार प्रसार कंपनियों का सहयोग लिया तथा प्रत्येक वार्ड में इन कंपनियों के तीन तीन कर्मचारी भी लोगों को स्वच्छता अभियान से जोडऩे के लिए प्रेरित कर रहे थे। बुधवार को जैसे ही ११४३२ एपलिकेशन डाउनलोड करने तथा तीन बिंदुओं के आधार पर ४०० अंक हांसिल करने का लक्ष्य तय किया, वैसे ही केन्द्रिय शहरी विकास मंत्रालय की एक से १० लाख की आबादी वाले शहरों में उज्जैन १४वीं रेंक पर आ गया। इससे स्वच्छता सर्वेक्षण नंबर वन अभियान को तो सहारा मिलेगा ही वहीं इस दिशा में शहर एक पायदान उपर आ गया है।
यह उपलब्धि
= १२ घंटे में ऑनलाईन शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण
= १ से १० लाख की आबादी वाले देश के प्रथम २० शहरों में उज्जैन १२वें नंबर पर, एक रात में ही 14वें क्रम से 12वें क्रम पर आए
= स्वच्छता सर्वेक्षण नंबर वन की दिशा में उम्मीदों का एक पड़ाव हांसिल हुआ। पिछले सप्ताह उज्जैन की रेंकिंग 42वी थी।
= ११४३२ स्वच्छता एप्लिकेशन डाउनलोड, शहरी स्वच्छता के प्रति जागरूक
= सभी ५४ वार्डों में स्वच्छता सर्वेक्षण सहित प्रचार प्रसार के माध्यम से जनजागरण की सार्थक पहल
हम पिछले वर्ष से ही स्वच्छा के प्रति सजगता बरते हुए थे तथा हर वह कदम उठाया जिससे हम प्रथम चरण में उज्जैन को प्रथम २० शहर में शामिल करा सके। इस सफलता के लिए सभी की बराबर भूमिका है।
-मीना जोनवाला, उ.न.पा.नि.
शहर स्वच्छ हो यह मुख्य उद्देश्य था तथा शहरी विकास मंत्रालय की सूची में प्रथम २० शहरों में उज्जैन को १२वीं रेंक मिलना सबकी मेहनत का इनाम है।
-विजय कुमार जे. निगमायुक्त उ.न.पा.नि.
यह निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ नगरवासियों की स्वच्छता के प्रति सजगता का परिणाम है।
-बीएस मेहते,नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी