- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल मंदिर खुलते ही किन्नरों ने डाला डेरा:मनमानी वसूली से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। लेकिन मंदिर के निर्गम द्वार पर किन्नरों के जमावड़े से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। किन्नारों की ये टोली मंदिर के निर्गम द्वार से निकलने वाले श्रद्धलुओं से झूमाझटकी कर जबरन पैसा वसूल रही है। कई श्रद्धालु 5 या 10 रुपए देने की कोशिश करते हैं, लेकिन किन्नर उन श्रद्धालुओं से 50 और 100 की मांग करते हैं। 28 जून से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया। मंदिर खुलते ही बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से अपने परिवार के साथ आई श्रद्धालु साक्षी मेहता का कहना है कि मंदिर में दर्शन की व्यवस्था अच्छी है, लेकिन जिस तरह से किन्नरों ने पैसे मागने के नाम पर परेशान किया वो दुखद है। वहीं उज्जैन निवासी कृष्णानाथ का कहना है कि ये रोजाना की बात हो गयी है। हमेशा मंदिर में दर्शन के लिए आती हूं लेकिन अंत में बाहर निकलते ही किन्नरों की मांग शुरू हो जाती है। मांग पूरी नहीं करो तो मंदिर की मर्यादा भूल कर परेशान करते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा कि महाकाल मंदिर के बाहर का क्षेत्र है। हम कुछ नहीं कर सकते हैं। कई बार थाने को सूचित किया है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि जल्द ही किन्नरों पर कार्रवाई की जाएगी।