महाकाल मंदिर में घुसा बारिश का पानी:शहर के कई इलाके जलमग्न हुए, स्कूलों में अवकाश घोषित

उज्जैन में देर रात हुई भारी बारिश से महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पानी पहुंच गया। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। गंभीर नदी में लगातार बढ़ रही पानी की आवक से बांध के गेट नंबर 3 को 50 सेंटी मीटर खोला गया।
शुक्रवार रात को करीब 10.30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रहे कि शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया।
पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जलजमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी और घरों में घुस गया। चौराहे तालाब बन गए। गाड़ियां निकालने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ा।
अगले तीन से चार दिन इसी तरह बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार को शहर सहित उज्जैन जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक अशोक शुक्ला ने बताया, शुक्रवार सुबह 8 बजे तक गंभीर डैम का लेवल 1425 एमसीएफटी था, जो कि रात तक बढ़कर 2010 एमसीएफटी हो गया। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से दो सिस्टम बने हुए हैं। इससे शनिवार से आगामी तीन-चार दिनों तक इसी तरह बारिश होने की स्थितियां बनी रहने की संभावना है।