- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
बीएसएफ के जवान से हुई हाथापाई पर मंदिर के अधिकारियों की अलग-अलग राय
प्रशासक बोले- बीएसएफ जवान की गलती, फुटेज पुलिस को सौंपे
सहायक प्रशासक ने कहा- सुरक्षा कर्मी भी बराबरी का जिम्मेदार
उज्जैन।महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं तथा निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों के बीच आए दिन हो रहे विवाद को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन तथा मंदिर समिति के द्वारा कोई विश्लेषण नहीं किया जा रहा है।
सोमवार को हुए बीएसएफ के जवान और महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड के विवाद के मामले मेें प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल का अलग-अलग राय है। इसी का परिणाम है कि गार्ड कहलाने वाले ये कर्मचारी पुरूषों से विवाद करते हैं तो मामला सामने आ जाता है लेकिन महिलाएं इनके द्वारा किए गए दुर्व्यहार की केवल प्रतिक्रिया ही दे पाती हैं। ऐसा मंदिर में रोजाना हो रहा है।
निजी सुरक्षाकर्मी को भीड़भाड़ वाले हिस्सों में तैनात नहीं करेंगे- धाकड़
प्रश्न- बीएसएफ जवान और निजी सुरक्षाकर्मी के बीच हुई मारपीट को लेकर आप क्या कहेंगे?
उत्तर- कल की घटना के लिए तो बीएसएफ जवान ही जिम्मेदार था। उस समय के सभी सीसीटीवी फुटेज महाकाल थाने को भेज दिए हैं। चूंकि मामला सेना का है, ऐसे में उच्चाधिकारी तय करेंगे कि आगे क्या करना है?
प्रश्न- महाकाल मंदिर में आए दिन निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों का विवाद श्रद्धालुओं से
होता है? क्या ये सुरक्षाकर्मी भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षित हैै?
उत्तर- मुझे जानकारी में नहीं है कि इन्हे भीड़ प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है या नहीं? मैं सुरक्षा एजेंसी संचालक से चर्चा करके ही बता पाउंगा। लेकिन यह बात सामने आई है तो अब प्रशिक्षण अनिवार्य करने की सूचना जरूर एजेंसी को देंगे।
प्रश्न- महिलाओं के साथ आए दिन दुर्व्यवहार की घटनाएं हो रही है। क्या निजी सुरक्षाकर्मियों को यह नहीं पता कि महिलाओं,बच्चों से कैसे व्यवहार किया जाता है?
उत्तर- हमने तय किया है कि बगैर प्रशिक्षण के अब निजी सुरक्षाकर्मियों को भीड़भाड़ वाले हिस्सों में तैनात नहीं करेंगे। उन्हे धैर्य रखकर काम करना होगा।
निजी एजेन्सी का गार्ड भी बराबरी का जिम्मेदार – सहायक प्रशासक: इस संबंध में सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल से चर्चा की गई तो उनका कहना प्रशासक के बयान से काफी अलग था। उन्होंने कहा की जितना दोष बीएसएफ जवान का है,उतना ही निजी सुरक्षाकर्मी का भी।
यदि उक्त जवान जर्बदस्ती परिवार के साथ घुस रहा था तो निजी सुरक्षाकर्मी तत्काल वरिष्ठों को बताता। तब तक उन्हे समझाकर रोक लेता। क्या जरूरत थी थप्पड़ का जवाब, थप्पड़ से देने की? ड्यूटी इसीलिए लगाई है कि श्रद्धालुओं को समझाकर नियंत्रित करें और व्यवस्था समझाएं? मारपीट करना गलत था।
अंतर क्या रह गया दोनों पक्षों में? हमने सुरक्षा एजेंसी संचालक को बता दिया है कि इसप्रकार का व्यवहार नहीं चलेगा कर्मचारियों का। हर समय श्रद्धालु को दोष नहीं दिया जा सकता। निजी सुरक्षाकर्मियों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है। सहायक प्रशासक जूनवाल ने बताया कि निजी सुरक्षा एजेंस का नाम कृष्णा सिक्युरिटी सर्विस है जिसकी की संचालक भोपाल निवासी रिषिका आहुजा हैं।
एजेंसी संचालक बोलीं- मुझे कुछ नहीं पता: इस संंबंध में जब सिक्योरिटी एजेंसी की संचालिका से मोबाइल फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि एजेंसी तो उनके नाम से है लेकिन उन्हे कुछ नहीं पता। उनके मैनेजर उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देखते हैं। ऐसे में वे ही बता पाएंगे कि विवाद क्यों हुआ, जिसका विवाद हुआ,उस पर क्या कार्रवाई की गई, ये कर्मचारी प्रशिक्षित है या नहीं?