महापौर बोलीं- पुराने शहर में जल्द ही बनेगा स्वीमिंग पूल

जैन जब बिजली समस्याओं के निदान की बात करने लगे तो नीचे बैठे अन्य पदाधिकारी और सदस्य टिप्पणी कर रहे थे कि इनके पास अपने विधानसभा क्षेत्र की कोई उपलब्धी नहीं है क्या। बिजली समस्याओं से लोग परेशान हैं। लोगों को आंकलित खपत के बिल आ रहे हैं। विधायक डॉ. मोहन यादव ने नर्मदा-शिप्रा लिंक पाइप लाइन योजना को अपनी उपलब्धि बताया तो भी सदस्य आपस में टिप्पणी करते रहे। यह योजना नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की है। सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने राजधानी एक्सप्रेस के स्टापेज केवल मप्र में ही दो जगह कराने के जिक्र किया और उम्मीद जताई कि जल्दी ही उज्जैन में प्लास्टिक हब की घोषणा हो सकती है। फतेहाबाद रेल लाइन से उज्जैन को मिलने वाले फायदे गिनाए। उन्होंने नगर निगम के कामों पर भी अपरोक्ष रूप से टिप्पणी की। राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया ने लंबे भाषण में नसीहत दी कि केंद्र से नगर निगम तक भाजपा है। आप लोग कुछ करोगे तो अच्छा रहेगा। जो कर रहे हो उसे जनता को बताओ भी।