- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
महाशिवरात्रि पर प्रज्जवलित होंगे 21 लाख दीपक
उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में 21 लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। इस दिन शाम 7 बजे रामघाट, दत्त अखाड़ा, सुनहरी घाट, नृसिंह घाट, रविदास घाट आदि पर 21 लाख दीये एकसाथ जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया जायेगा।
इस संबंध में कलेक्टर आशीषसिंह ने बुधवार शाम एक बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्वयंसेवी संस्थाओं को सेक्टरवार दीप प्रज्वलन की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होने कहाकि इतने दीये एकसाथ जलाकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जायेगा। इस हेतु गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम के 25 फरवरी तक उज्जैन पहुंचने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में एक स्थान पर सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का रिकार्ड अयोध्या में 3 नवम्बर 2021 को 9 लाख 41 हजार 551 दीये जलाकर बनाया गया है। इस बात कम से कम 12 लाख और अधिकतम 21 लाख दीये जलाकर उज्जैन में नया रिकार्ड बनाने की तैयारी है। इनमें से शिप्रा तट के घाटों पर 12 लाख दीये जलाए जाएंगे।
सिंहस्थ मेला कार्यालय में कलेक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में 300 से अधिक स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन शहर के लोग दीप महोत्सव से जुड़ रहे हैं। रामघाट पर कुल 12 लाख दीपक प्रज्वलित करने का लक्ष्य है।
ये सभी दीपक पांच मिनिट तक जलेंगे व इनको ड्रोन के माध्यम से केप्चर किया जायेगा। रामघाट शिप्रा नदी तट पर दोनों ओर कुल सात ब्लॉक बनाये गये हैं व 131 सेक्टर बनाये गये हैं। प्रत्येक सेक्टर में 100 वॉलेंटियर्स की नियुक्ति की जायेगी, जो दीप प्रज्वलन करेंगे। प्रत्येक वॉलेंटियर के साथ एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की जायेगी, जिससे दीप प्रज्वलन के समय समन्वय बना रहे।