मामला: अभद्रता के शिकार नायब तहसीलदार आज सौपेंगे कलेक्टर को रिपोर्ट

उज्जैन:इंदौर रोड स्थित तक्षशिला स्कूल प्रबंधन को नायब तहसीलदार से अभद्रता करना भारी पड़ सकता है। घटना का शिकार अधिकारी शुक्रवार को कलेक्टर शशांक मिश्र को रिपोर्ट पेश सौंपेंगे। हालांकि इससे पहले ही प्रशासन ने प्रबंधक को बाउंड ओवर करना तय किया है।तक्षशिला स्कूल में गुरुवार को करीब १५ छात्रों को यूनिफार्म में नहीं आने पर प्रबंधन ने सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया था। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के नहीं मानने पर कलेक्टर मिश्र को शिकायत कर दी थी। नतीजतन नायब तहसीलदार आलोक चौरे मामले की जानकारी लेने स्कूल पहुंचे थे। यहां गार्ड ने उनकी कार को अंदर जाने से रोक दिया था।

बमुश्किल अंदर जाने पर प्राचार्य वी. गणेशन व स्टाफ ने उन्हें व प्रशासन पर घटिया टिप्पणी कर काम में भी अड़चन डाली थी। चौरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे, जिस पर तो कार्रवाई होगी ही लेकिन मातहत के साथ हुई घटना से नाराज कलेक्टर ने प्रबंधक पर धारा 107, 116 लगाकर बाउंड ओवर करना तय कर दिया है। इस संबंध में प्राचार्य गणेशन से संपर्क का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई।

बाउंड ओवर से क्या होगा
बाउंड ओवर की कार्रवाई होने पर प्रबंधक को तय राशि के मुचलका भरना होगा। बाउंड में एक निश्चित समय सीमा रहती है। ऐसे में तय समय के दौरान ही एक दोबारा उनकी शिकायत होती है तो उक्त राशि जब्त हो जाती है। या फिर बाउंड ओवर व्यक्ति को प्रशासन जेल भेज सकता है।

बयान के बहाने थाने तलब
प्रबंधक के अडिय़ल रूख को देखते हुए नायब तहसीलदार चौरे ने नानाखेड़ा पुलिस को बुला लिया था। यहां पुलिस ने स्कूल वाहनों को चैक किया और तय से काफी अधिक विधार्थियों को बैठाने पर वाहन जब्त करवा लिए। वहीं घटना को लेकर प्रबंधक गणेशन को थाने भी तलब किया, यहां उन्हें काफी समय बयान देने के लिए बैठना पड़ा। हालांकि बयान के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया।

पहले भी रहा विवादों से नाता

स्कूल आधिपत्य को लेकर प्रबधंक पर आरोप लगे।

छात्र की टीसी नहीं देने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

छात्रों को छड़ी से मारने के आरोप लगने पर हंगामा मचा।

फीस और यूनिफार्म को लेकर पूर्व में कई बार विवाद हो चुके हैं।

मीडियाकर्मी से मारपीट और कैमरा तोडऩे के आरोप।

प्रशासन की नहीं मानता प्रबंधक।

प्रबंधक पर पूर्व में लगे आरोपों की जानकारी नहीं है। फिलहाल धारा 107, 116 लगाकर बाउंड ओवर कर हिदायत देंगे। भविष्य में ऐसी हरकत करने पर कार्रवाई करेंगे।-शशांक मिश्र, कलेक्टर

स्कूल प्रबंधन किसी की नहीं सुनता है। कल हुई घटना की रिपोर्ट तैयार कर ली है, आज कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। कार्रवाई वे ही तय करेंगे।-आलोक चौरे, नायब तहसीलदार

तक्षशिला स्कूल प्रबंधक किसी की नहीं सुनता। नायब तहसीलदार के साथ हुई घटना की सूचना नहीं है। मामले में कलेक्टर के आदेश अनुसार कार्रवाई करेंगे।-संजय गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी

Leave a Comment