मिल-बांचें कार्यक्रम : पानदरीबा संस्कृत विद्यालय पहुंचे ऊर्जा मंत्री पारस जैन

उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग का मिल-बांचें मप्र कार्यक्रम में शनिवार को ऊर्जा मंत्री पारस जैन सुबह १० बजे पानदरीबा शासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर हार पहनाकर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद बच्चों से संवाद का सिलसिला शुरू हुआ।
सबसे पहले कक्षा ८वीं की छात्रा रचना से जब ऊर्जा मंत्री जैन ने सवाल किया प्रधानमंत्री कौन हैं तो छात्रा जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की राजधानी बताने को कहा। इस पर छात्रा ने जवाब दिया दिल्ली। जवाब सुनकर कुछ देर के लिए स्कूल में खामोशी छा गई। शिक्षक एक-दूसरे की बगले झांकने लगे। इस पर ऊर्जा मंत्री ने पहले तो शिक्षकों की ओर देखा और उसके बाद छात्रा से कहा मैंने देश की नहीं प्रदेश की राजधानी बताने को कहा है। इसके बाद हद तो तब हो गई जब ऊर्जा मंत्री ने छात्रा से पूछा कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं। छात्रा ने जवाब दिया शिवराजसिंह चौहान। जवाब सुनते ही ऊर्जा मंत्री सन्न रह गए। इसके बाद छात्रा ने १५ का पहाड़ा सही-सही सुनाया।

अटक-अटक कर पढ़ा अध्याय

बच्चों से संवाद के बीच ऊर्जा मंत्री जैन ने कक्षा तीसरी की छात्रा की खुशी ठाकुर से हिन्दी पाठ पढ़वाया लेकिन छात्रा बार-बार अटकती रही। इसके बाद उन्होंने कक्षा ५वीं के छात्र से पूछा स्वच्छता अभियान कब शुरू हुआ तो जवाब मिला २ अक्टूबर।

छात्र से राजाभाऊ महाकाल का पाठ बिना रुके पढ़ा और इसके बाद उससे पूछा उज्जैन में हाल ही में कौनसा बड़ा पर्व संपन्न हुआ तो छात्र ने कहा सिंहस्थ। तीनों जवाब सही देने पर स्कूल तालियों से गूंज उठा। ऊर्जा मंत्री ने भी छात्र की पीठ थपथपाई। तत्पश्चात ऊर्जा मंत्री जैन ने बच्चों में पठन-पाठन की क्षमता विकसित करने लिए प्रेरित किया।

ये जनप्रतिनिधि पहुंचे स्कूल

सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय शासकीय मिडिल स्कूल कार्तिकचौक, विधायक डॉ. मोहन यादव शासकीय कन्या मिडिल स्कूल दशहरा मैदान पहुंचे और बच्चों से संवाद किया।

फिर ली टीचर की क्लास

जब छात्रा सामान्य ज्ञान के सवालों का भी जवाब नहीं दे सकी तो ऊर्जा मंत्री ने क्लास टीचर की क्लास ले ली। मंत्री जैन ने क्लास टीचर से पूछा आपको कितनी तनख्वाह मिलती है। जवाब में टीचर ने कहा ३५ हजार तो मंत्रीजी ने कहा संविदा की तरह ७००० मिलेंगे तो कैसा रहेगा। आपने छात्रा को क्या सिखाया है वह कुछ भी नहीं बता पा रही है। इस पर टीचर ने कहा छात्रा कक्षा में कम आती है और मेरा विषय मेथ्स है। इस पर उन्होंने हिन्दी टीचर को बुलाया तो पता चला तो वे छुट्टी पर हैं।

Leave a Comment