- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का पंचामृत कर सालासर बालाजी स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
मुंबई की मॉडल ने महाकाल मंदिर में एप से बनाया था फूहड़ वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है बावजूद इसके मुंबई की एक मॉडल द्वारा मोबाइल मंदिर के नंदी हॉल तक ले जाकर मोबाइल एप के माध्यम से फूहड़ नृत्य कर उसे इंटरनेट पर वायरल किया गया। मामले में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जांच कराई जा रही है वहीं पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।
सोशल मीडिया पर एक दिन पूर्व करीब आधा दर्जन ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें एक युवती नंदीगृह से लेकर निर्गम द्वार तक अलग-अलग गानों पर अमर्यादित डांस व मुख मुद्रा बनाती नजर आ रही थी। इसकी जानकारी मंदिर प्रबंध समिति को लगी तो जांच प्रारंभ हुई जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी उसे टिक टोक एप के जरिये बनाया गया है।
इस वीडियो के नीचे नंदिनी करील नाम भी लिखा हुआ है। अभी तक जांच में युवती के बारे में जो जानकारी मिली है उसमें ज्ञात हुआ है कि वह मुंबई में एक्टर और मॉडल है।
इस संबंध में आईजी राकेश गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मोबाईल एप टिक टोक के माध्यम से उक्त वीडियो बनाये गये प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित है ऐसे में वीडियो बनाना भी जांच का विषय है। मोबाइल एप से कोई भी सामान्य व्यक्ति वीडियो बना सकता है, लेकिन पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
भस्मारती परमिशन टिकट
सोशल मीडिया में चल रही जानकारी के मुताबिक महाकाल मंदिर में अमर्यादित वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने वाली मॉडल ने 3 सितम्बर को भस्मार्ती बुकिंग करवाई थी। उक्त मॉडल 7 महिलाओं सहित एक युवक के साथ ग्रुप में मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी।
अकाउंट डिलिट कर दिये
मॉडल द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में अमर्यादित वीडियो बनाये जाने की जानकारी सोशल मीडिया के अलावा मंदिर प्रशासन व पुलिस की नजर में आने के तुरंत बाद इंस्टाग्राम व टिक टाक म्यूजिकल एप से अपने अकाउंट डिलिट कर दिये हैं साथ ही जो वीडियो वायरल हो रहे थे उन्हें भी हटा दिया गया है।