मुनीम से 20 लाख की लूट में सूदखोर पर शिकंजा

उज्जैन। मुनीम से छह दिन पहले दिनदहाड़े हुई २० लाख की लूट में आगर पुलिस को लोहे के पुल के बदमाश पर शक है। ब्याज का कारोबार करने वाले इस युवक व उसके भाई को पुलिस ले गई लेकिन मामले का खुलासा नहीं हुआ है।
आगर अनाज मंडी के व्यापारी पीयूष अग्रवाल के मुनीम सुनील जैन से १८ मई दोपहर बाइक सवार दो बदमाश २० लाख रुपए से भरा बैग छीन ले गए थे। कोतवाली थाने में दर्ज मामले में पुलिस को लोहे के पुल निवासी आजम पर शक है। पुलिस ने २१ मई को उसके घर दबिश दी। यहां से आजम को तो हिरासत में ले लिया लेकिन उसके साथी का पता व वारदात का सच जानने के लिए पुलिस उसके भाई सहित अन्य परिजनों को भी ले गई। हालांकि अब तक हकीकत पता नहीं चलने से पुलिस ने खुलासा नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि आजम पर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं और वह ब्याज का कारोबार करता है।

ऐसे हुई थी घटना
घटना वाले दिन सुनील एचडीएफसी बैंक से २० लाख रुपए निकालकर बाइक से मंडी लौट रहा था। मंडी के पास ही पीछे से बाइक पर सफेद शर्ट पहने दो बदमाश आए और जैन को रोकने का प्रयास किया। नहीं रुकने पर आंख में मिर्ची डाल दी। जैन के गिरते ही बदमाश बाइक से नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए थे।

Leave a Comment