- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
मुनीम से 20 लाख की लूट में सूदखोर पर शिकंजा
उज्जैन। मुनीम से छह दिन पहले दिनदहाड़े हुई २० लाख की लूट में आगर पुलिस को लोहे के पुल के बदमाश पर शक है। ब्याज का कारोबार करने वाले इस युवक व उसके भाई को पुलिस ले गई लेकिन मामले का खुलासा नहीं हुआ है।
आगर अनाज मंडी के व्यापारी पीयूष अग्रवाल के मुनीम सुनील जैन से १८ मई दोपहर बाइक सवार दो बदमाश २० लाख रुपए से भरा बैग छीन ले गए थे। कोतवाली थाने में दर्ज मामले में पुलिस को लोहे के पुल निवासी आजम पर शक है। पुलिस ने २१ मई को उसके घर दबिश दी। यहां से आजम को तो हिरासत में ले लिया लेकिन उसके साथी का पता व वारदात का सच जानने के लिए पुलिस उसके भाई सहित अन्य परिजनों को भी ले गई। हालांकि अब तक हकीकत पता नहीं चलने से पुलिस ने खुलासा नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि आजम पर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं और वह ब्याज का कारोबार करता है।
ऐसे हुई थी घटना
घटना वाले दिन सुनील एचडीएफसी बैंक से २० लाख रुपए निकालकर बाइक से मंडी लौट रहा था। मंडी के पास ही पीछे से बाइक पर सफेद शर्ट पहने दो बदमाश आए और जैन को रोकने का प्रयास किया। नहीं रुकने पर आंख में मिर्ची डाल दी। जैन के गिरते ही बदमाश बाइक से नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए थे।