यहां बन रहे जाली राशन कार्ड, वह भी 3 हजार रुपए में

उज्जैन :-  इंदिरानगर में एक राशन दुकान में बड़े पैमाने पर जाली राशन कार्ड बनाने की शिकायत लोकायुक्त से की गई है। आरोप है कि संचालक ने 471 से अधिक जाली राशन कार्ड बना रखे हैं और इसके माध्यम से राशन सामग्री की कालाबाजारी की जा रही है। वहीं तीन हजार रुपए लेकर फर्जी बीपीएल कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।

जाली राशन कार्ड को लेकर लोकायुक्त में यह शिकायत नरेंद्र टॉकीज निवासी हरीश अवस्थी ने की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि इंदिरानगर ए-29 में दुकान क्रमंाक 109 में राशन कार्ड के नाम पर कालाबाजारी की जा रही है। अवस्थी के मुताबिक दुकान पर 78 बीपीएल, 8 अंत्योदय, 385 सफेद राशन कार्ड जाली बनाए हुए हैं। इन राशन कार्ड के माध्यम से हर महीने 1150 क्विंटल गेंहू, 6 क्विंटल चावल, 1 क्विंटल शकर व 10 टंकी केरोसिन बाहर बेचा जा रहा है। मामले में शिकायत के बावजूद भी दुकान संचालक के रसूख के चलते खाद्य विभाग ने कार्रवाई तक नहीं की। लोकायुक्त से उक्त दुकान के पांच वर्ष के रिकॉर्ड निकलवाकर जांच कराने की मांग की गई है, जिसमें पिछले सालों में 40 लाख रुपए का अनाज बाहर के व्यापारी को बेचा गया।

शिकायत की तो जेल में डाला : अवस्थी ने आरोप लगाया कि उन्होंने राशन दुकान में चल रहे फर्जीवाड़े की शिकायत जनसुनवाई में करना चाही तो उन्हें रोकने के लिए चिमनगंज मंडी थाने में झूठा प्रकरण दर्ज कर जेल में बंद करवा दिया। अवस्थी ने नवीन आर्य, जगदीश शुक्ला व हिमेंद्रङ्क्षसह चंदेल से जान का खतरा भी बताया।

 न दुकान समय पर खुलती है न राशन देता है

दमदमा स्थित राशन दुकान क्रमांक 91 के संचालक

दमदमा स्थित श्रीकृष्ण प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार क्रमंाक 91 के संचालक की मनमानी लेकर उपभोक्ताओं ने खाद्य अधिकारी से शिकायत की है। उपभोक्ता गनी मोहम्मद ने बताया कि राशन दुकान सुबह 9 से 1 बजे तक खोलने का नियम है लेकिन दुकान 10 बजे खोलकर 11 बजे बंद कर दी जाती है। इससे कई उपभोक्ता समय पर राशन ही नहीं ले पाते। वहीं उपभोक्ताओं के सामने ही दुकानदार बाहरी व्यक्ति को राशन ब्लैक में बेचता है। दुकानदार का उपभोक्ताओं से व्यवहार भी ठीक नहीं है। शिकायत करने पर उल्टा कहता है कि मैं अधिकारी को महीना देता हूं, जहां शिकायत करना हो कर दें। गनी ने खाद्य अधिकारी से उचित मूल्य दुकान की जांच कर लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।

 

Leave a Comment