- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
राजस्थान की सीएम वसुधंराराजे ने किए देव दर्शन
उज्जैन । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधंराराजे सिंधिया आज एक दिन की यात्रा पर उज्जैन आई और विभिन्न देव मंदिरों में दर्शन एवं पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से साथ बातचीत में कहा कि राजस्थान प्रदेश में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रही यही कामना भगवान से करने उज्जैन आई।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधंराराजे सिंधिया आज सुबह हेलीकाप्टर से उज्जैन स्थित पुलिस लाइन पहुंची। उन्होंने शहर के विभिन्न देव मंदिरो में पूजा अर्चना और दर्शन किये एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुई। वसुधंराराजे हेलीपेड से सीधे मंगलनाथ के समीप स्थित अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और भगवान का पंचामृत अभिषेक कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री वसुधंराराजे यहां करीब आधे घंटे तक रूकी।
मंदिर के पुजारी पंडित मनीष अर्जुन उपाध्याय ने पूजन विधि सम्पन्न कराई। इसके अलवा वसुधंराराजे ने काल भैरव, हरसिद्धि और महाकाल मंदिर में भी दर्शन कर पूजा अर्चना की। अंगारेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद वापस लौटते समय राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधंराराजे ने मीडिया के साथ दो मिनिट बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में देवता पूज्यनीय है इसी के चलते में यहां देव दर्शन के लिए आती रहती हूं। इस बार भी मंदिरों में दर्शन कर राजस्थान और देश में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहे यही कामना भगवान से करने आई हूूं।