- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
रात में मूवी देखी, सुबह सहेली को घर भेजा फिर दरवाजा बंद कर लगा ली फांसी
उज्जैन | कार्तिक चौक निवासी 26 साल की युवती ने गुरुवार शाम को टीवी पर सीरियल देखा। रात में सोने के लिए पड़ोस में रहने वाली सहेली आई थी। उसके साथ मोबाइल पर सनम तेरी कसम मूवी देखी। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे उठी तो भोपाल में इलाज के लिए भर्ती मां से फोन पर बात की। फिर सहेली को कॉलेज जाने के लिए जगाकर घर भेज दिया। उसके जाते ही दरवाजा अंदर से बंद कर लिया व फांसी लगा ली।
प्रीतिका उर्फ चिंकी पिता स्व. गिरीश जोशी ने शुक्रवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह सात बजे यजमान पूजन करवाने के लिए घर पहुंचे तो दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसी राधेश्याम शर्मा ने आवाज दी। सहेली सलोनी भी आ गई। फिर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर किराएदार के मकान से अंदर जाकर कमरे की सांकल तोड़ी तो चिंकी फंदे पर लटकी थी। शर्मा ने ही चाकू से फंदा काट उसे नीचे उतारा। पड़ोस के लोगों ने बताया कि फंदे से उतारने पर उसे हिचकियां चल रही थीं। आॅटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महाकाल थाना एसआई शकंुतला डोडवे के मुताबिक युवती बुधवारिया स्थित एनजीओ में काम करती थी। कमरेे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि विनोद उर्फ वीनू को पसंद करती हूं लेकिन उसके दोस्त सोनू, रुपम, सोनी, सन्नी उसे शराब पिलाते हैं। वह भी मेरी सुनता नहीं है, इसी कारण मैं जा रही हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। वीनू गुदरी का ही निवासी बताया जा रहा है। जबकि सन्नी महाकाल मंदिर के पुजारी परिवार से है। संबंधित युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है।