- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
रुई गोदाम में आग, छत से कूदकर बचाई जान
उज्जैन । मदारगेट की घनी आबादी में रविवार दोपहर 3.30 बजे रुई गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं के उठ रहे गुबार से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आग फैलते ही पहली मंजिल पर रहने वाले अब्दुल सलाम के परिवार ने छत से पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड को आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन घंटे से अधिक समय लगा। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। अग्निकांड में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल सलाम का रुई का कारोबार है। मदारगेट में ख्वाजा मंजिल नाम से उनका तीन मंजिल मकान है। ग्राउंड फ्लोर में गोदाम है। पहली मंजिल पर परिवार रहता है। रविवार दाेपहर साढ़े तीन बजे गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने उन्हें खबर की। रुई के गट्ठरों में आग लग चुकी थी। मोहल्ले वालों ने फायर ब्रिगेड काे फोन कर आग लगने की खबर दी। लोगों ने बताया कि आग लगते ही अब्दुल सलाम के परिजन छत से कूदकर पड़ोसी के घर में चले गए थे। आग की लपटों से दीवार चटक गई। पड़ोसी के मकान की खिड़की का कांच भी फूट गया। सलाम ने बताया कि रुई के अलावा गोदाम में रजाइयों के खोल, तकिए, कंबल आदि थे। सब जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि संभव है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो।