- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
रुई गोदाम में आग, छत से कूदकर बचाई जान
उज्जैन । मदारगेट की घनी आबादी में रविवार दोपहर 3.30 बजे रुई गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं के उठ रहे गुबार से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आग फैलते ही पहली मंजिल पर रहने वाले अब्दुल सलाम के परिवार ने छत से पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड को आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन घंटे से अधिक समय लगा। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। अग्निकांड में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल सलाम का रुई का कारोबार है। मदारगेट में ख्वाजा मंजिल नाम से उनका तीन मंजिल मकान है। ग्राउंड फ्लोर में गोदाम है। पहली मंजिल पर परिवार रहता है। रविवार दाेपहर साढ़े तीन बजे गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने उन्हें खबर की। रुई के गट्ठरों में आग लग चुकी थी। मोहल्ले वालों ने फायर ब्रिगेड काे फोन कर आग लगने की खबर दी। लोगों ने बताया कि आग लगते ही अब्दुल सलाम के परिजन छत से कूदकर पड़ोसी के घर में चले गए थे। आग की लपटों से दीवार चटक गई। पड़ोसी के मकान की खिड़की का कांच भी फूट गया। सलाम ने बताया कि रुई के अलावा गोदाम में रजाइयों के खोल, तकिए, कंबल आदि थे। सब जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि संभव है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो।