- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं मवेशी
उज्जैन। रेलवे स्टेशन के भीतर प्लेटफार्म पर मवेशी पहुंच जाते हैं। इसके अलावा पटरियों पर सूअरों को घूमते देखा जा सकता है लेकिन रेलवे प्रशासन इन पर रोक नहीं लगा पा रहा है। मवेशियों एवं सूअरों के कारण गंदगी भी फैलती है। वहीं हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म १ से लेकर ८ नंबर तक मवेशियों को घूमते देखा जा सकता है। कई बार तो मवेशी यात्रियों के बीच प्लेटफार्मों पर खड़े रहते हैं। जिससे मवेशियों के कारण बच्चों एवं अन्य को इस बात का भय बना रहता है कि वह किसी को सींग नहीं मार दे। प्लेटफार्म के अलावा यात्री प्रतिक्षालय में भी मवेशी डेरा डालकर बैठ जाते हैं और वहीं पर मलमूत्र करके गंदगी फैलाते हैं।
इसी प्रकार की स्थिति सूअरों की है, जोकि प्लेटफार्मों के नीचे पटरियों पर घूमते रहते हैं। लेकिन अभी तक रेलवे प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाई जा रही है। जबकि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान २४ घंटे मौजूद रहते हैं। लेकिन वह भी इन्हें देखने के बाद नजरअंदाज कर देते हैं। इस संबंध में जब रेलवे पीआरओ जेके जयंत से चर्चा करना चाही तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला दिया।