- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
रोते हुए बोले पंडित व्यास हमें बेघर कर रहे है:कोर्ट के आदेश के बाद घर तीन दिन में खाली करने का अल्टीमेंटम
देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास की आँखों में आसूं है। वे बता रहे है जिस की जिस घर में हम 120 सालो से रह रहे है उसे खाली करने के लिए तीन दिन की मौहलत मिली है। आज कोई भी हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ है। जब ही जरुरत पड़ी में हमेशा प्रशासन के साथ खड़ा था लेकिन आज वो ही कोर्ट के आदेश की अवेहलना कर रहे है।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण की जद में आ रहे पण्डित आनंद शंकर व्यास का घर खाली करने के लिए नगर निगम ने तीन दिन की मौहलत दी है। 40×100 फ़ीट के घर में चार पीढ़ियों से 25 से अधिक लोग रहते है। पंडित आनंद शंकर व्यास बताते है की कोर्ट वे 120 वर्षों से यहां निवासरत हैं। यह जमीन आज से 123 साल पहले वर्ष 1900 में उनके दादाजी नारायण व्यास गुरुजी ने खरीदी थी। मकान अधिग्रहण को लेकर उनके द्वारा हाईकोर्ट की शरण भी ली गई थी। कोर्ट ने इस संबंध में प्रशासन के पक्ष में आदेश दिया था। पं. व्यास ने बताया कि इस आदेश की कॉपी उन्हें 5 अप्रेल को मिली थी। कोर्ट ने तीन सप्ताह में मकान खाली करने का समय दिया था, लेकिन आदेश मिलने के चार-पांच दिन बाद ही मकान खाली कराने के लिए निगम का अमला आ पहुंचा। पं. व्यास ने बताया कि मकान खाली करने के लिए नियमानुसार तीन सप्ताह का पूरा समय नहीं दिया गया। अब तीन दिन की का समय दिया है घर खाली करने के लिए। निगम के आदेश को देखते है पंडित व्यास ने घर खाली करना शुरू कर दिया है।
पंडित व्यास की आँखों से आंसू निकले
पंडित व्यास ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा की जिस घर से हम पहचाने जाते थे जहा सुबह उठते ही भगवान महाकाल के दर्शन होते थे ,भगवान बड़े गणेश की दी रात हम सेवा करते थे ऐसे घर को हमें खाली करना पड़ रहा है। आनंद शंकर व्यास रोते हुए बोले की घर में इतना सामान है कई ग्रन्थ किताबे साहित्य है इन सबको कहाँ लेकर जाऊँगा इस उम्र में, शासन प्रशासन कोई भी यहाँ नहीं आया। अब देवास रोड स्थित ऑक्स्फ़ोर्ड स्कुल के सामने रहने जायेंगे। प्रशासन ने मकान खाली करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया और बुधवार को मकान तोडऩे के लिए नगर निगम की टीम को भेज दिया।