- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
वाहन चालकों के ट्रैफिक पुलिस बनाएगी यलो कार्ड
ट्रैफिक पुलिस दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को लेमिनेशन किए हुए यलो कार्ड बनाकर देगी। इससे वाहन चालकों को जिले में कहीं भी आने-जाने के दौरान वाहन के सभी दस्तावेज अपने साथ रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सितंबर माह पहले सप्ताह से यलो कार्ड बनाने की शुरुआत हो जाएगी।
बाइक, मोपेड और चार पहियां वाहन चालकों के लिए वाहनों के दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सहित बीमे के दस्तावेज लेकर साथ चलना मुश्किल होता है। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यलो कार्ड जारी करने योजना तैयार की है। इसमें लोगों से 20 रुपए की न्यूनतम राशि ली जाएगी और कार्ड बनाकर दिया जाएगा। इसमें गाड़ी से जुड़े सभी प्रमुख दस्तावेज देखकर कार्ड पर नंबर डाले जाएंगे। कार्ड मिलने के बाद वाहन चालक को दस्तावेज साथ नहीं रखना पड़ेंगे। वह आवश्यकता पड़ने पर यलो कार्ड दिखाएगा तो जिले की पुलिस उसे मान्य करेगी। अन्य जिलों में यह मान्य नहीं होगा। वाहन चालकों को अन्य जिलों में जाने पर दस्तावेज अपने साथ रखना जरूरी होगा।