वाहन चालकों के ट्रैफिक पुलिस बनाएगी यलो कार्ड

ट्रैफिक पुलिस दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को लेमिनेशन किए हुए यलो कार्ड बनाकर देगी। इससे वाहन चालकों को जिले में कहीं भी आने-जाने के दौरान वाहन के सभी दस्तावेज अपने साथ रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सितंबर माह पहले सप्ताह से यलो कार्ड बनाने की शुरुआत हो जाएगी।

बाइक, मोपेड और चार पहियां वाहन चालकों के लिए वाहनों के दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सहित बीमे के दस्तावेज लेकर साथ चलना मुश्किल होता है। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यलो कार्ड जारी करने योजना तैयार की है। इसमें लोगों से 20 रुपए की न्यूनतम राशि ली जाएगी और कार्ड बनाकर दिया जाएगा। इसमें गाड़ी से जुड़े सभी प्रमुख दस्तावेज देखकर कार्ड पर नंबर डाले जाएंगे। कार्ड मिलने के बाद वाहन चालक को दस्तावेज साथ नहीं रखना पड़ेंगे। वह आवश्यकता पड़ने पर यलो कार्ड दिखाएगा तो जिले की पुलिस उसे मान्य करेगी। अन्य जिलों में यह मान्य नहीं होगा। वाहन चालकों को अन्य जिलों में जाने पर दस्तावेज अपने साथ रखना जरूरी होगा।

Leave a Comment