- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
विक्रम विश्वविद्यालय:कुलसचिव को धमकी, दो युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव के साथ अभद्रता करने और धमकाने का मामला सामने आया है। कुलसचिव ने इस संबंध में बुधवार को माधवनगर थाने में आवेदन दिया है। मामले में संबंधित युवकों ने भी कुलसचिव के खिलाफ माधवनगर और अजाक थाने में आवेदन दिया है।
माधवनगर थाने में दिए आवेदन के संबंध में कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक ने बताया कि जितेंद्र परमार और सुदर्शन गोयल मंगलवार को शाम कुलसचिव कार्यालय में आए। उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार, अभद्रता करते हुए डराया, धमकाया।
उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मुझे कहा कि इस पद से उतरने के बाद भी हम आपको देख लेंगे। इससे मुझे और मेरे परिवार को अहित करने की धमकी दी गई है। थाने में दिए आवेदन में कुलसचिव ने यह भी लिखा है कि जितेंद्र परमार निरंतर विश्वविद्यालय में नौकरी दिए जाने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
उधर, जितेंद्र परमार ने अजाक और माधवनगर थाने में कुलसचिव के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें उन्हाेंने लिखा है कि मैं एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी होकर विक्रम से डॉक्टरेट हूं। मंगलवार को विश्वविद्यालय में मित्र के साथ परीक्षा संबंधी समस्या के निवारण के लिए चर्चा करने कुलसचिव प्रो. पुराणिक के कार्यालय पहुंचा।
मैं कुछ बात करता उससे पहले ही मेरी जाति का उल्लेख करते हुए कहने लगे कि तुम इतने उम्रदराज लोग छात्रवृत्ति के चक्कर में पड़ते रहते हो। जब मेरे मित्र ने रोकने का प्रयास किया, जो उन्होंने भला-बुरा कहा। मेरे ऊपर पेपर वेट से हमले का प्रयास किया। आवेदन में कुलसचिव के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करने की मांग की है।