- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
विक्रम विश्वविद्यालय:सीबीएसई के रिजल्ट देरी से घोषित होने से लेट हुई प्रक्रिया, अगस्त तक प्रवेश; शिक्षा सत्र का शेड्यूल गड़बड़ाया
- माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं की पूरक परीक्षाओं के रिजल्ट ही जारी नहीं किए गए
- 12वीं के रिजल्ट देरी से आने की वजह से कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) का भी अतिरिक्त चरण घोषित करना पड़ा
विश्वविद्यालय और कॉलेजों में समय पर पढ़ाई के साथ परीक्षा का संचालन समय पर हो सके, इसलिए शिक्षा सत्र की व्यवस्था की है लेकिन स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा के बीच समन्वय नहीं होने के कारण कॉलेजों में शिक्षा सत्र का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया है। ज्यादा परेशानी सीबीएसई के रिजल्ट देरी से घोषित होने की वजह से हो रही है। अगस्त में भी एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। अब प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का डेढ़ से दो माह पिछड़ना तय है।
विश्वविद्यालय और कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर जुलाई से शिक्षा सत्र की शुरुआत की जाना चाहिए। ताकि समय पर कक्षाओं का संचालन हो सके और समय पर कोर्स पूरा करते हुए परीक्षाएं संचालित की जा सके। स्कूल स्तर पर कक्षा 12वीं के रिजल्ट देरी से घोषित होने की वजह से यह शेड्यूल गड़बड़ा गया है। इस बार 23 जुलाई को सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित किए। इसकी वजह से यह विद्यार्थी अब प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो पा रहे हैं। इधर उच्च शिक्षा विभाग ने जून में ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया घोषित कर दी। जुलाई से कक्षाएं लगना भी शुरू हो गई। अब जो विद्यार्थी बाद में प्रवेश ले रहे हैं, उनका कोर्स पिछड़ चुका है।
वहीं 12वीं के रिजल्ट देरी से आने की वजह से कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) का भी अतिरिक्त चरण घोषित करना पड़ा है। विक्रम विश्वविद्यालय की भी सभी अध्ययनशालाओं और संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश की तारीख को 14 अगस्त तक आगे बढ़ाया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि पंचायत व नगरीय चुनाव और सीबीएसई के रिजल्ट देरी से होने की वजह से प्रवेश प्रक्रिया अब तक चल रही है। इधर ऑनलाइन प्रवेश नोडल अधिकारी उज्जैन संभाग डॉ. हरीश व्यास ने बताया कॉलेजों में प्रवेश के लिए जून में ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी थी लेकिन सीबीएसई के रिजल्ट देरी से आए। जिसकी वजह से प्रक्रिया इतनी लंबी हो गई।
दुविधा यह भी- पूरक के रिजल्ट ही नहीं आए
कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक और दुविधा भी है। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं की पूरक परीक्षाओं के रिजल्ट ही जारी नहीं किए गए हैं। अगर वह पूरक परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए कई विद्यार्थी फिलहाल कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो रहे हैं। सीएलसी के अतिरिक्त चरण के अंतर्गत सोमवार को कॉलेजों में लिस्ट चस्पा हुई। जिसके आधार पर विद्यार्थी 3 अगस्त तक फीस जमा कर सकेंगे।