विद्यार्थियों की अनूठी पहल, महाकाल लोक की 200 मूर्तियों को चित्रों में उकेरकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

सार

विस्तार

महाकाल लोक में बनी 200 मूर्तियों के चित्र बनाकर फागुनी ललित कला केंद्र के 15 विद्यार्थी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जिसकी शुरूआत इस्कॉन मंदिर में लाईव पेंटिंग परफार्मेंस के माध्यम से की। यहां महाकाल लोक में मुख्य द्वार में बनी गणपतिजी की प्रतिमा का सर्वप्रथम चित्र बनाया इसके बाद भगवान विष्णु के दशावतार को चित्रों के माध्यम से उकेरा।

फागुनी ललित कला केंद्र के 15 होनहार विद्यार्थियों ने इस्कॉन मंदिर में लाईव पेंटिंग परफार्मेंस के माध्यम से भगवान विष्णु के दशावतार को जीवंत कर दिया। यहां इन विद्यार्थियों ने भगवान विष्णु द्वारा धरती पर अवतार लेने वाले श्रीराम, कृष्ण, वामन सहित सभी अवतारों को चित्रकला के माध्यम से उकेरा। विद्यार्थियों में ऋचा डोडिया, अंशु वाडिया, भावार्थ चौधरी, आर्या जाट, राजू पुष्पद, गीता आनंद, कनक अलवानी, आर्यन जगदाले, मुकुल आर्य, प्रनेन्द्र राठौर, हर्षल पचोरी, हर्षिका धाकड़, शीतल मेवाड़ा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राधा कृष्ण को भव्य स्वरूप में चित्र बनाए। आगे फागुनी ललित कला केंद्र के विद्यार्थी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। महाकाल लोक की 200 मूर्तियों के अनेकों रंगों में चित्र बनाएंगे। फाल्गुनी अग्रवाल ने बताया कि अनेक रंगों से 200 मूर्तियों को उकेरा जाएगा।

Leave a Comment