- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
विरोध में भूले नियम:कमलनाथ पर हुई FIR के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना देकर नारेबाजी की
उज्जैन में सोमवार को कांग्रेसियों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज की गई FIR के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियम ताक में रख दिए गए। इस पर अफसरों ने कहा कि सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर फ्रीगंज टॉवर चौक पर आम्बेडकर मूर्ति के समीप करीब 50 से अधिक कांग्रेसी धरने पर बैठ गए। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कल हुई FIR के विरोध में कांग्रेसियो ने शहर में प्रदर्शन शुरू किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर FIR दर्ज करने की मांग पर 11 बजे धरना शरू किया। तराना विधायक महेश परमार, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान सहित कई कांग्रेस के स्थानीय नेता प्रदर्शन में मौजूद रहे।
महामारी में भी भीड़ लगाकर धरना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दर्ज हुई FIR के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसियों की संख्या आम दिनों की तरह दिखाई दी। आम्बेडकर प्रतिमा के समीप बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने CM शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और बेगुनाह लोगों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। साथ ही CM शिवराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। आपको बता दें कि कांग्रेसी जब धरना दे रहे थे, तब वहां वे महामारी के नियमों को भूल गए और प्रोटोकॉल तोड़कर कई लोग बिना मास्क के भीड़ में बैठे दिखाई दिए। वहीँ सोशल डिस्टेन्सिंग की तो जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं
SDM संजय साहू ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। इन सभी पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। CSP हेमलता अग्रवाल ने बताया कि धारा 144 लगी है। ऐसे में सभी के नाम ले लिए गए है। सभी पर FIR दर्ज होगी।