- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
शराब के रुपए नहीं दिए तो बेटे ने दे मारा 74 वर्षीय पिता के सिर पर डंडा, मौत
टीआई ओ.पी. अहिर ने बताया कि मूलचंद पिता सेवाराम वर्मा 74 वर्ष निवासी वेदनगर की पत्नी बाहर गई हुई हैं। घर में उनका बेटा अजय वर्मा था। अजय ने अपने पिता से शराब पीने के रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ। अजय ने डंडेे से वृद्ध पिता के सिर पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन उन्हें तुरंत प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां देर रात वृद्ध मूलचंद वर्मा की मृत्यु हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के बाद नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
हत्या को दुर्घटना बताने की साजिश
मूलचंद के शव को पुलिस ने पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां बैठे उनके कुछ परिजनों ने हत्या को दुर्घटना बताने का भी प्रयास किया। उनका कहना था कि चढ़ाव से गिरने के कारण मूलचंद घायल हुए थे जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई।
दूध की दुकान चलाते थे
पुलिस ने बताया कि मूलचंद शिक्षा विभाग में टीचर थे और रिटायरमेंट के बाद स्वयं की दूध की दुकान पर बैठते थे। बेटा अजय शराब पीने का आदी है। उसका विवाह हो चुका है। मूलचंद वर्मा के दो बेटे हैं, दूसरा बेटा अलग रहता है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बेटे अजय को हिरासत में ले लिया है।