शराब दुकान के विराेध में कैंडल मार्च निकाला, शराबियों को पिलाया शरबत

उज्जैैन :- जमातुल कुरैश नौजवान समाज समिति के अध्यक्ष गुलरेज कुरैशी, मो. मुख्तयार कुरैशी के अनुसार कैंडल मार्च के लिए 200 कैंडल मंगवाई थी। मार्च शुरू हुआ तो वे भी कम पड़ गई। शराबियों के लिए 50 लीटर शरबत बनवाई थी। प्रदर्शन के बाद किसी प्रकार का ज्ञापन नहीं दिया गया।
शराब दुकान के विरोध में केडी गेट के रहवासियों ने शुक्रवार शाम 7.30 बजे कैंडल मार्च निकाला। केडी गेट चौराहा से शुरू हुए मार्च में क्षेत्र के 200 लोगाें ने भागीदारी की। बिना नारेबाजी और बैनर के शांतिपूर्ण तरीके से कलाली पंहुचे लोगों ने शराबियों को शरबत पिलाया और उनसे शराब नहीं पीने का आग्रह किया।

Leave a Comment