युवती के गले में जब देखा गुलाबी स्ट्रॉल, तो वह चौक गई…फिर सामने आई ये हकीकत

उज्जैन :- एसपी ने नकबजन गिरोह का खुलासा किया, जिसमें शामिल महिला चोर का फोटो पत्रिका में प्रकाशित हुआ। उक्त महिला का गुलाबी रंग की स्ट्रॉल ओढ़े फोटो देखते ही एक फरियादी चौक गई और शुक्रवार सुबह माधवनगर थाने जा पहुंची। पुलिस से कहा कि जिस महिला चोर को आपनेे पकड़ा है उसने मेरे घर भी चोरी की थी, पुलिस ने कहा इतने दावे से कैसे कह सकती हो।
बात सही निकली
फरियादी बोली महिला चोर ने जो स्ट्रॉल ओढ़ रखा था वह मेरा है। यकीन हो तो चेक कर लो उस पर दो जगह वाटर कलर के निशान भी हैं। स्ट्रॉल चेक करते ही फरियादी की बात सही निकली और चोरी का भी खुलासा हो गया। बात की जा रही है वल्लभनगर निवासी आरटीओ कर्मचारी पूजा मुकाती की, जिनके घर 12-13 अप्रैल की दरमियानी रात चोरों ने सेंध लगाई थी। सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश सवा लाख रुपए से अधिक का माल ले गए थे, जिसकी रिपोर्ट माधवनगर थाने में दर्ज है। शुक्रवार को जब फरियादी पूजा ने पत्रिका में नकबजन गिरोह पकड़ाने की खबर देखी। उसमें प्रकाशित महिला चोर ने जो स्ट्रॉल ओड़ रखी थी वह उसी के घर से चोरी गई थी।
arrested nakabajjan gang female theft his strol
पूजा मुकाती का ही निकला
इसी के बाद शुक्रवार को वह माधवनगर थाने पहुंची और एसआई महेन्द्र मकाश्रे को स्ट्रॉल के बारे में बताया, जो पूजा मुकाती का ही निकला, पूछताछ करने पर आरोपी पूजा उर्फ मोमबत्ती पारदी ने स्वीकार लिया कि वल्लभनगर में भी उसने ही जीजा के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने कहा कि आठ नकबजनी आरोपी कबूल चुके थे, नौवीं वारदात भी स्वीकार ली, जिसमें पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी।

 

Leave a Comment