- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी छत्रीचौक में, 520 वाहन रखे जा सकेंगे
उज्जैन | छत्रीचौक क्षेत्र स्थित गुल्लू पहलवान की चाल की खाली जमीन पर शहर की पहली मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए रविवार को भूमिपूजन किया गया। इस मल्टीलेवल पार्किंग में भूतल पर 400 टूव्हीलर, पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर 40-40 फोरव्हीलर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसका भूमि पूजन ऊर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, हेमंत व्यास, पार्षद ज्योति राव ने किया। ऊर्जा मंत्री ने बताया शहर का मध्य क्षेत्र होने से व्यस्ततम इलाकों में से एक है। यहां यातायात का दबाव ज्यादा रहता है। पर्वों पर यहां आने-जाने वाले लोगों को अपने वाहनों को पार्क करने में परेशानी होती है।
महाकाल के पास भी बनाने का प्रस्ताव
स्मार्ट सिटी मिशन में भी मल्टी लेवल पार्किंग का प्रावधान किया गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने अपने सर्वे में शहर में पार्किंग सुविधाएं नहीं होने से आ रही समस्याओं को रेखांकित किया है। खास कर महाकाल मंदिर क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए कंपनी का जोर है। त्रिवेणी संग्रहालय के नजदीक मल्टी लेवल पार्किंग के लिए सुझाव दिए गए हैं। यहां निगम की जमीन भी है, जिस पर यह बनाया जा सकता है। निजी कंपनी के अधिकारी भी मौका मुआयना कर चुके हैं। अभी योजना को अंतिम रूप नहीं दिया है। शहर में अन्य सार्वजनिक स्थलों और तीर्थ स्थलों के आसपास भी पार्किंग विकसित की जाएगी।
ऐसी होगी मल्टीलेवल पार्किंग
मल्टीलेेवल पार्किंग में लिफ्ट, ऑटोमेटिक बार कोडिंग टिकट, काउंटिंग, पार्किंग के लिए गाड़ियों के प्रवेश व निर्गम के लिए अलग-अलग द्वार, सुरक्षा के लिए पूरे भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। फोरव्हीलर को अलग-अलग मंजिलों तक ले जाने के लिए अनुभवी ड्राइवर होंगे। वाहनों की सुरक्षा के साथ साथ क्षेत्रीय व बाहरी आने-जाने वाले वाहनों का भी ध्यान रखा जाएगा। पार्किंग का निर्माण 1400 वर्गफीट क्षेत्र में 5 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसे 6 माह में पूरा करने का दावा किया जा रहा है।