- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
शहर में सिटी बसों का संचालन शुरू
दो साल के बाद नागरिकों को मिली परिवहन की सुविधा
उज्जैन।दो साल के लम्बे अंतराल के बाद सिटी बसों का संचालन फिर से प्रारंभ हो गया हैं। उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (यूसीटीएसएल) कंपनी ने रविवार से देवासगेट से नानाखेड़ा स्टैंड तक और उज्जैन से तराना रूट पर तीन बसों का संचालन शुरू किया।
देवासगेट से नानाखेड़ा स्टैंड तक का किराया 10 रुपये प्रति सवारी और उज्जैन से तराना तक का किराया 45 रुपये सवारी लिया गया। यूसीटीएसएल ने घोषणा अनुरूप रविवार से बसों का संचालन विधिवत शुरू करवा दिया।
बताया कि उज्जैन-तराना रूट पर तीन, उज्जैन-चंद्रावती रूट पर तीन, उज्जैन-शाजापुर रूट पर दो और देवासगेट-नानाखेड़ा बस स्टैंड रूट पर दो बसों को संचालित करने का परमिट क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) से मिला है। ठेकेदार बस आपरेटर विनायक टूर एंड ट्रेवल्स ने पहले दिन दो रूट पर चार बसों का संचालन किया है। सोमवार से सभी 10 बसें संचालन भी प्रारंभ हो गया।
अन्य बसों का संचालन जल्द… सीएनजी बसें जाएगी कबाड़े में…यूसीटीएसएल ने विनायक टूर एंड ट्रेवल्स को 25 डीजल बसें संचालित करने को हैंडओवर की है। कंपनी ने कहा है कि 10 बसों की मरम्मत, परमिट, इंश्योरेंस की कार्रवाई हो चुकी है और इनमें से 4 बसें रविवार को संचालित भी हो गई।
15 बसों की मरम्मत हो रही है। इनके फिटनेटस होने, परमिट मिलने पर 20 फरवरी के आसपास इनका भी संचालन शुरू कर देंगे। बता दें कि नगर निगम के पास 89 बसें हैं। इसमें से सीएनजी की ३९ बसें भंगार हो चुकी हैं। इन्हें अब कबाड़े में बेचने की तैयारी है। डीजल बसों का सुधार के बाद संचालन होगा।