शहर में सिटी बसों के संचालन के लिए नगर निगम फिर से ठेका देगा

उज्जैन. सिटी बसों के संचालन के लिए नगर निगम पुन: ठेका देगी। देवासगेट बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए मल्टीलेवल ट्रांजिट हब, पार्किंग, टिकट विंडो, वेटिंग एरिया निर्माण होंगे। शुक्रवार को महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता व निगमायुक्त क्षितिज सिंघल की उपस्थिति में उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड आॅफ डायरेक्टर की बैठक में निर्णय लिए गए। बैठक में यह भी तय हुआ कि शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी प्रस्तावित है। इनकी पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन, वर्कशॉप आदि के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड के पीछे की यूडीए की खुली भूमि की आवश्यकता है। ऐसे में भूमि निगम को हस्तांतरित किए जाने के लिए यूडीए से पत्राचार किया जाएगा।

Leave a Comment