- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
शिक्षा विभाग की शिकायतें निपटाने में उज्जैन जिला अव्वल
उज्जैन :- जिला शिक्षा विभाग ने सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायतों के समाधान करने के मामले में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। यह दूसरा मौका है जब जिले को सीएम हेल्पलाइन में प्रदेश में पहला स्थान मिला है। उज्जैन जिले के साथ संभाग के दो अन्य जिलों को भी टॉप-5 में स्थान मिला है।
सीएम हेल्पलाइन में विद्यार्थी, शिक्षक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित कई अन्य लोगों द्वारा भी शिकायत की जाती है, जिसके निराकरण को लेकर होने वाली प्रक्रिया के बाद कुल निराकृत मामलों की प्रदेश स्तर पर सूची तैयार की जा रही है। दिसंबर 2016 में भी उज्जैन जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला था। इसके बाद हाल ही में हुई फरवरी 2017 की समीक्षा में भी उज्जैन जिला प्रथम रहा। जिले में फरवरी में हुई कुल 97 शिकायतों में से 65 का समाधान कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया सभी सहयोग से ही प्रदेश में हमारा जिला अव्वल रहा है। इसी तरह का प्रयास आगे भी जारी रखा जाएगा। इधर टॉप-5 में मंदसौर चौथे आैर नीमच पांचवें स्थान पर रहा है।
यह कारण जिन्होंने जिले को बनाया टॉप
*विभागीय अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरण नहीं रखने के सख्त निर्देश। *सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की लगातार मॉनीटरिंग। *सप्ताहवार एवं पाक्षिक के साथ हर माह मासिक समीक्षाएं भी होना। *संकुल स्तर पर ही शिकायतों के आधार पर तत्काल समाधान की प्रक्रिया को शुरू किया जाना। *निचले स्तर पर भी समाधान को लेकर गंभीरता।
किस जिले में कितनी शिकायतों का निराकरण
जिला शिकायत समाधान तुरंत समाधान कार्रवाई नहीं
उज्जैन 97 67 प्रतिशत शून्य 6 प्रतिशत
सिंगरौली 266 63 प्रतिशत 9 प्रतिशत 2 प्रतिशत
उमरिया 89 54 प्रतिशत 2 प्रतिशत 4 प्रतिशत
मंदसौर 56 50 प्रतिशत शून्य 5 प्रतिशत
नीमच 32 50 प्रतिशत शून्य 9 प्रतिशत