- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
शिप्रा नदी में डूबने से भोपाल के युवक की मौत
उज्जैन । आज सुबह शिप्रा तट रामघाट पर नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टर्माटम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। महाकाल थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी प्रवीण चौबे सीएम हेल्पलाइन में पदस्थ था। रात को चौबे दस लोगों के साथ भोपाल से उज्जैन के लिये रवाना हुए तड़के चार बजे सभी उज्जैन पहुुंचे और उसके बाद सुबह रामघाट पर स्नान करने पहुंचे इस दौरान अचानक नहाते समय प्रवीण चौबे गहरे पानी में चले गये। यह देखकर उनके साथ मौजूद लोगों ने निकालने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बाद में गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद प्रवीण चौबे के शव को पानी की बाहर निकाला।
आये दिन हो रही है घटनाएं
रामघाट,दत्तअखाड़ा, नर्सिंह घाट पर शिप्रा नदी में डूबने घटनाएं आये दिन हो रही है। एक माह के भीतर लगभग 8 लोगों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो चुकी है। हालांकि घाट पर पुलिस कर्मी नगर सैनिक एवं तैराक दल के सदस्य घाट पर मौजूद रहते है। लेकिन इसके बावजूद लोग गहरे पानी चलते जाते है। पूर्व में सुरक्षा के लिये बेरिकेडस नदी में लगाये गये थे। लेकिन कुछ जगह पर हटाये जाने से इस प्रकार की घटनाएं हो रही है।