- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
शिवांश एवेन्यू में आरक्षक के घर चोरी
देवास रोड पर सव्यसांची स्कूल के पीछे शिवांश एवेन्यू में एक मकान में चोरों ने वारदात की एवं जेवर सहित ५० हजार रुपये नकदी चोरी करके ले गए। इसकी रिपोर्ट लिखने को लेकर फरियादी को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। बाद में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद केस डायरी माधव नगर थाने भेजी।आरक्षक अरुण कुमार यादव सायबर सेल में पदस्थ है। वह पत्नी एवं बच्चों के साथ ३ दिसंबर से फिरोजाबाद गए हुए है। इधर अरुण के भाई आशीष को जानकारी लगी कि चोरों ने मकान का दरवाजा जला दिया है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है।
अरुण मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में नरवर, माधव नगर एवं नानाखेड़ा के बीच घटनास्थल किस थाने में है। इसको लेकर असमंजस बनी रही। बाद में नानाखेड़ा थाने में जीरो पर कायमी की गई और बाद में डायरी नानाखेड़ा थाने पर भेजी गई। अनुमान लगाया है कि बदमाश लाखों रुपये कीमत के जेवर एवं ५० हजार रुपये ले गए है। अरुण कुमार यादव भी फिरोजाबाद से उज्जैन के लिए रवाना हो गए।