संतरा फसल भरपूर लेकिन नोटबंदी से बिगड़ा सीजन

उज्जैन । पंथपिपलई क्षेत्र में संतरे के बगीचों में आई भरपूर फसल के बावजूद किसान हताश हैं। संतरा उत्पादक रवींद्रसिंह चावड़ा ने बताया करीब 20 बीघा क्षेत्र में संतरा लगाया है लेकिन नोटबंदी व शासन की गलत नीतियों के चलते पांच रुपए किलो में भी संतरे के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। शासन फलदार पेड़ लगवाकर खेती को लाभकारी बनाने के प्रयास कर रहा है वहीं फसलों का उचित दाम नहीं मिलने से किसानों में हताशा है।

खंगार क्षत्रिय महासभा का परिचय सम्मेलन : उज्जैन | अभा क्षत्रिय खंगार महासभा व क्षत्रिय खंगार राजवंश शिक्षा समाज उत्थान समिति भोपाल का परिचय सम्मेलन रविवार को भोपाल में हुआ। इसमें 101 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लिया।

Leave a Comment