अब प्ले स्कूल जैसी होगी शहर की आंगनवाड़ी

उज्जैन | अब शहर की 376 आंगनवाड़ियां प्ले स्कूल जैसी होगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। यहां बच्चों के लिए खिलौने होंगे। वे जमीन पर नहीं बैठेंगे, कुर्सियां खरीदी जा रही है। दीवारों पर कार्टून चित्र होंगे, ताकि उनका मन लगा रहे। अर्ली चाइल्ड हुड केयर एजुकेशन के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। पहला चरण 21 से शुरू होकर 25 फरवरी तक चला। 27 फरवरी के बाद दूसरे चरण की ट्रेनिंग शुरू हो गई। इसके बाद इन केंद्रों पर दर्ज बच्चों की तादाद के लिहाज से चेयर, खिलौने, भोजन की थाली, गिलास, वजन मशीन, आलमारी, फुटबॉल मुहैया कराए जाएंगे। जिले में 2060 आंगनवाड़ियों में 1.80 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। जिला अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया इनमें से 98 हजार बच्चे तीन साल आयु वर्ग में आते हैं।

Leave a Comment