- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
सड़क दुर्घटना में देवास के तीन युवकों की मौत
उज्जैन | बीती रात १० बजे के लगभग देवास रोड पर स्थित कड़छा फंटे पर तीन युवकों की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त थोड़ी देर बाद देवास निवासी के बतौर की गई। इस मामले में नरवर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अब टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात १० बजे के लगभग कड़छा फंटे पर तीन युवकों के सड़क पर मृत पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस अब मौके पर पहुंची तो समीप एक्टिवा क्रमांक एमपी ४१ एमआई ६८५४ पड़ी हुई थी। मृतकों की शिनाख्त कल्लू निता रियाज मोहम्मद निवासी पठानकुंआ देवास, विनय पिता रमेशचन्द्र तिवारी निवासी बीएनपी कॉलोनी देवास एवं कुणाल पिता मधुकर उपनारे निवासी बीएनपी कॉलोनी देवास के रूप में की गई।
मृतकों की जेब से लायसेंस, पेनकॉर्ड एवं मोबाइल मिलें लेकिन दुर्घटना में मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गए। तीनों उज्जैन से देवास की ओर जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने तीनों को पीछे से टक्कर मारी अथवा सामने से। यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।मृतकों में कल्लू के दो लड़के एवं तीन लड़किया है, जबकि कुणाल अपने पिता का इकलौता पुत्र है। उससे बड़ी तीन बहनें है। जिनकी शादी हो चुकी है। कुणाल के पिता मधुकर उपनारे बीएनपी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उसके बाद संविदा बतौर कार्य कर रहे हैं। जबकि विनय तिवारी भी अपने पिता का इकलौता पुत्र है। विनय पीथमपुर में जॉब करता था। लेकिन कुछ दिनों से पीथमपुर में काम बंद कर दिया था।