- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
दूध के दाम बढ़ेंगे या नहीं, आज बैठक में होगा तय
उज्जैन | सांची का दूध महंगा होने के बाद अब शहर के दूध व्यवसायी भी दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। वर्तमान में दूध के भाव ४० रुपए प्रति लीटर हैं। ऐसे में प्रति लीटर पर २ से ४ रुपए का इजाफा किया जा सकता है। पहले ही महंगाई की आग में झुलस रही जनता को एक बार फिर दूध की कीमतों में वृद्धि के चलते जनता महंगाई की मार पड़ेगी। ऐसे में जहां किचन का बजट बिगड़ेगा, वहीं जेब भी भार बढ़ेगा।दरअसल, दूध व्यवसायियों का मत है कि एक-डेढ़ साल से दूध के भाव नहीं बढ़े हैं, जबकि दुग्ध उत्पादक दो बार भाव बढ़ा चुके हैं जिससे हमें नुकसान हो रहा है इसलिए दूध के भाव अब बढ़ाए जाने चाहिए।
अभी गर्मी का सीजन शुरू होने वाले है ऐसे में गाय और भैंस दूध देना कम कर देती है जिससे आवक भी कम हो जाती है इसलिए गर्मी के सीजन के पूर्व भाव बढ़ाए जाते हैं। इधर, उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा मंगलवार दोपहर बाद कलेक्टर के साथ बैठक आयोजित कर भावों बढ़ाने पर चर्चा करने की बात कही है।
दूध व्यवसायियों का कहना
पिछले दो सालों से दूध का भाव ४० रुपए प्रति लीटर ही चल रहा है। इसमें कम से कम दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि होनी चाहिए। सिंहस्थ महापर्व के दौरान भी भाव नहीं बढ़ाए। अब भाव बढऩा चाहिए।
दिलीप चौहान, संचालक, शुभम दूध डेयरी, बहादुरगंज
बड़े व्यापारी दूध के भाव बढ़ाएं या ना बढ़ाएं लेकिन हम बढ़ाएंगे। हमें घर-घर जाकर दूध बेचना पड़ता है। इसमें पेट्रोल का खर्च भी होता है। ४ रुपए तो नहीं लेकिन एक-दो रुपए तो बढ़ाना ही पड़ेंगे तभी पेट्रोल का खर्च निकल पाएगा।
शिखर राजपूत, खेरची दूध व्यवसायी, मोहननगर
कलेक्टर के साथ एक-दो दिन में मीटिंग कर तय करेंगे कि दूध के भाव कितने रुपए बढ़ाए जाएं। नए भाव तय होने के बाद कितनी तारीख से यह लागू होंगे, इसकी भी जानकारी दे दी जाएगी।
मोहन वासवानी, अध्यक्ष, उज्जैन दुग्ध संघ