- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे जज, ३५ वाहनों के चालान बनाए, ७१ हजार जुर्माना वसूला
उज्जैन | शुक्रवार शाम को इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। इस दौरान ३५ वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ७१ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
प्रथम श्रेणी न्यायालय न्यायायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार नोटिया एवं रोहित कुमार कटारे ने शुक्रवार शाम ५.३० बजे से ७ बजे तक महामृत्युंजय द्वार पर चेकिंग की। इस दौरान ३५ चार पहिया, दो पहिया एवं व्यवसायिक वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई करते हुए ७१ हजार वसूली की गई। चेकिंग के दौरान इंदौर रोड पर वाहनों की कतार लग गई। दोनों तरफ से आ रहे वाहनों को पुलिसकर्मियों ने रोक-रोककर सड़क पर संचालित कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। इस दौरान पुलिस के रोकने पर कुछ वाहन चालकों ने जनप्रतिनिधियों से बातचीत कराने की कोशिश की, लेकिन सामने न्यायाधीश को देखकर सकपकाकर रह गए। पूरी कार्रवाई में किसी जनप्रतिनिधि ने हस्तक्षेप नहीं किया। डेढ़ घंटे चली कार्रवाई में ७१ हजार रुपए वसूले गए। न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव के आदेश के तहत उक्त कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस रही दिनभर तैनात
आमतौर पर नानाखेड़ा बस स्टैंड पर दोपहर १ बजे बाद यातायात संचालन के लिए कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता है, लेकिन मजिस्ट्रेट चेकिंग की सूचना सुबह से ही पुलिस विभाग में होने के चलते दोपहर की चिलचिलाती धूप में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वीडियो पर बनाने पर समझाइश
कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। जिस पर न्यायाधीश ने उसे पकड़कर लाने के आदेश पुलिसकर्मियों को दिए। पुलिसकर्मी व्यक्ति को पकड़ लाए तो उसने सामान्य वीडियो बनाने की बात कहते हुए गिड़गिड़ाने लगा। जिस पर मजिस्ट्रेट ने उसे वीडियो नहीं बनाने की समझाइश देते हुए छोडऩे के आदेश दिए।