- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे जज, ३५ वाहनों के चालान बनाए, ७१ हजार जुर्माना वसूला
उज्जैन | शुक्रवार शाम को इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। इस दौरान ३५ वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ७१ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
प्रथम श्रेणी न्यायालय न्यायायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार नोटिया एवं रोहित कुमार कटारे ने शुक्रवार शाम ५.३० बजे से ७ बजे तक महामृत्युंजय द्वार पर चेकिंग की। इस दौरान ३५ चार पहिया, दो पहिया एवं व्यवसायिक वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई करते हुए ७१ हजार वसूली की गई। चेकिंग के दौरान इंदौर रोड पर वाहनों की कतार लग गई। दोनों तरफ से आ रहे वाहनों को पुलिसकर्मियों ने रोक-रोककर सड़क पर संचालित कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। इस दौरान पुलिस के रोकने पर कुछ वाहन चालकों ने जनप्रतिनिधियों से बातचीत कराने की कोशिश की, लेकिन सामने न्यायाधीश को देखकर सकपकाकर रह गए। पूरी कार्रवाई में किसी जनप्रतिनिधि ने हस्तक्षेप नहीं किया। डेढ़ घंटे चली कार्रवाई में ७१ हजार रुपए वसूले गए। न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव के आदेश के तहत उक्त कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस रही दिनभर तैनात
आमतौर पर नानाखेड़ा बस स्टैंड पर दोपहर १ बजे बाद यातायात संचालन के लिए कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता है, लेकिन मजिस्ट्रेट चेकिंग की सूचना सुबह से ही पुलिस विभाग में होने के चलते दोपहर की चिलचिलाती धूप में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वीडियो पर बनाने पर समझाइश
कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। जिस पर न्यायाधीश ने उसे पकड़कर लाने के आदेश पुलिसकर्मियों को दिए। पुलिसकर्मी व्यक्ति को पकड़ लाए तो उसने सामान्य वीडियो बनाने की बात कहते हुए गिड़गिड़ाने लगा। जिस पर मजिस्ट्रेट ने उसे वीडियो नहीं बनाने की समझाइश देते हुए छोडऩे के आदेश दिए।