- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
समझौते के लिए धमका रही महिला पुलिसकर्मी
मामला प्रेमी द्वारा प्रेमिका को पानी से जलाने का
उज्जैन। लव मैरिज के बाद प्रेमिका को प्रताडि़त करने वाले युवक से समझौता करने के लिए नीलगंगा थाने की पुलिसकर्मचारी धमका रही है। पीडि़ता प्रिया ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को नीलगंगा थाने की महिला पुलिसकर्मी कुसुम चौहान ने छह बार फोन लगाया और समझौते के लिए दबाव बनाया। उसका कहना है कि वह उन्हें बता चुकी है कि पिताजी के आने के बाद मामले में आगे का फैसला लेगी। परन्तु वह बार -बार फोन पर धमका रही है। उसके वकील से भी बदतमीजी कर रही है। प्रिया ने पुलिसकर्मी और उसके वकील को धमकाने का आडियो भी पत्रकारों को दिया है।
जमीन गिरवी रखकर 65 हजार रुपए दहेज में दिए फिर भी किया प्रताडि़त
उज्जैन। सुलोचना लोधा निवासी हरिओम विहार कॉलोनी की 2018 में रामेश्वर से शादी हुई थी। शादी के बाद पति द्वारा दहेज में दो लाख रुपयों की मांग की जा रही थी। सुलोचना के पिता ने जमीन गिरवी रखकर 65 हजार रुपये दिये बावजूद इसके रामेश्वर द्वारा और रुपये मांगे गये और दहेज नहीं देने पर मारपीट कर प्रताडऩा दी। पुलिस ने रामेश्वर के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।