- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
समझौते के लिए धमका रही महिला पुलिसकर्मी
मामला प्रेमी द्वारा प्रेमिका को पानी से जलाने का
उज्जैन। लव मैरिज के बाद प्रेमिका को प्रताडि़त करने वाले युवक से समझौता करने के लिए नीलगंगा थाने की पुलिसकर्मचारी धमका रही है। पीडि़ता प्रिया ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार को नीलगंगा थाने की महिला पुलिसकर्मी कुसुम चौहान ने छह बार फोन लगाया और समझौते के लिए दबाव बनाया। उसका कहना है कि वह उन्हें बता चुकी है कि पिताजी के आने के बाद मामले में आगे का फैसला लेगी। परन्तु वह बार -बार फोन पर धमका रही है। उसके वकील से भी बदतमीजी कर रही है। प्रिया ने पुलिसकर्मी और उसके वकील को धमकाने का आडियो भी पत्रकारों को दिया है।
जमीन गिरवी रखकर 65 हजार रुपए दहेज में दिए फिर भी किया प्रताडि़त
उज्जैन। सुलोचना लोधा निवासी हरिओम विहार कॉलोनी की 2018 में रामेश्वर से शादी हुई थी। शादी के बाद पति द्वारा दहेज में दो लाख रुपयों की मांग की जा रही थी। सुलोचना के पिता ने जमीन गिरवी रखकर 65 हजार रुपये दिये बावजूद इसके रामेश्वर द्वारा और रुपये मांगे गये और दहेज नहीं देने पर मारपीट कर प्रताडऩा दी। पुलिस ने रामेश्वर के खिलाफ धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।