समर्थन मूल्य पर 14 दिन में खरीदे 11 लाख क्विंटल गेहूं, गोदामों के बाहर लगी ट्रकों की कतार

उज्जैन. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की रफ्तार बढ़ने के साथ भंडारण भी तेज हो गया है। जिले में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू होने वाली थी लेकिन वह 22 अप्रैल से शुरू हो सकी। जिला आपूर्ति अफसर एमएल मारू के अनुसार 14 दिन में समर्थन मूल्य पर 1167580 क्विंटल गेहूं खरीदे गए हैं। इसके लिए जिले में 176 खरीदी केंद्र बनाए हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की शुरुआत में एक दिन में केवल छह किसानों से गेहूं खरीदी की लिमिट तय की गई थी। इसे बढ़ाकर 30 से 35 किसानों तक कर दिया है। केंद्रों पर खरीदी के बाद इसे एफसीआई के गोदामों में भंडारण के लिए भेजा जा रहा है। सोमवार को भी यह काम जारी रहा। अफसरों का कहना है केंद्रों पर भंडारण की व्यवस्था नहीं होने से गेहूं को गोदामों में भेजा जा रहा है ताकि मौसम खराब होने के बाद भी लंबे समय तक सहेजा जा सके।

Leave a Comment