सर्दी कर रही बीमार… आठ दिन में ढाई हजार मरीज पहुंचे सरकारी अस्पताल

सबसे ज्यादा ठंड का असर बच्चों और बुजुर्गों पर

उज्जैन. मौसम के सर्द होते मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। सर्दी का खासा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा सर्दी-जुखाम, खांसी और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले 8 दिन की बात करें तो जनरल (सर्दी-जुखाम, खांसी और बुखार) मरीजों की संख्या 2538 तक पहुंच गई व अन्य मरीजों की संख्या 1801 रही है। कुल मरीजों की संख्या 4339 रही है।
ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर पड़ रहा है। इन सभी को ठंड से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखना जरूरी है, जहां तक हो इन्हें सर्दियों के मौसम में घर से बाहर कम ही जाने देना चाहिए और घर को गर्म रखने के लिए आग, अलाव की व्यवस्था भी जरूर रखें।

8 दिन के मरीजों का आंकड़ा
तारीख जनरल मरीज अन्य मरीज कुल
26 दिसंबर 405 244 649
27 दिसंबर 372 256 628
28 दिसंबर 322 235 557
29 दिसं. (रविवार) इमरजेंसी मरीज 266 266
30 दिसंबर 479 263 742
31 दिसंबर 370 209 579
1 जनवरी 301 202 503
2 जनवरी 289 126 415
टोटल 2538 1801 4339

(जानकारी ओपीडी से प्राप्त।)

ऐसे बचाए खुद को

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढंके रहें। गर्म पानी पीएं। थोड़ी-सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लें। आवश्यकता पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें। सर्दियों के मौसम में ठंडी खाने की वस्तुएं जैसे दही, आइसक्रीम, ठंडे पेय प्रदार्थ आदि के सेवन से बचना चाहिए इसके बदले इन सर्दियों के मौसम के हिसाब से मिलने वाली हरी सब्जियां, फल, चाय, काफी, सूप, गर्म पेय प्रदार्थ का उपयोग करना चाहिए जिससे खुद को ठंड से बचा सकते हैं।

 

Leave a Comment