- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
सवारी के चार दिन बाद भी सड़कों से नहीं हटे बेरिकेड्स, लग रहा जाम
उज्जैन | शाही सवारी बीते चार दिन हो गए बावजूद सड़कों से बेरिकेड्स नहीं हटाए गए हैं। ऐसे में ये चक्काजाम और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इनसे पार्किंग भी प्रभावित हो रही है।
इस बार प्रशासन ने पूरे शाही सवारी मार्ग पर बेरिकेडिंग करवाई थी। भीड़ प्रबंधन के लिए यह प्रयास तब भी खास कारगर साबित नहीं हुआ और अब भी परेशानी का सबब बना हुआ है। दरअसल अधिकतर बेरिकेड्स तो प्रशासन ने हटवा लिए लेकिन कई प्रमुख मार्गों पर ये अभी भी पड़े हुए है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है।
कमरी मार्ग पर रोज हो रहा चक्काजाम
कमरी मार्ग चौराहे पर बीच सड़क में बेरिकेड्स रखे होने से यहां रोजाना चक्काजाम हो रहा है। एक साथ दो-तीन मैजिक या चौपहिया आ जाने से ढाबा रोड व गोपाल मंदिर की तरफ आने-जाने वाले लोग यहां रोज जाम में उलझ रहे हैं।
कोट मोहल्ला चौराहे पर पार्किंग प्रभावित
बेरिकेड्स नहीं हटाए जाने और चौराहे पर यहां-वहां रख दिए जाने से कोट मोहल्ला चौराहे पर चालकों को वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल रही है। मिर्जा नईम बेग मार्ग में भी बेरिकेड्स कई स्थानों पर समस्या बने हुए हैं।
यह गलत बात है, मैं दिखवाता हूं
अफसरों को पहले से ही स्पष्ट किया जा चुका था कि सवारी के बाद बेरिकेड्स हटवा लिए जाए। बावजूद यदि अभी भी ये सड़कों पर रखे हुए हैं तो गलत बात है। मैं इसे दिखवाता हूं। नरेंद्र सूर्यवंशी, एडीएम