- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
सवारी के चार दिन बाद भी सड़कों से नहीं हटे बेरिकेड्स, लग रहा जाम
उज्जैन | शाही सवारी बीते चार दिन हो गए बावजूद सड़कों से बेरिकेड्स नहीं हटाए गए हैं। ऐसे में ये चक्काजाम और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इनसे पार्किंग भी प्रभावित हो रही है।
इस बार प्रशासन ने पूरे शाही सवारी मार्ग पर बेरिकेडिंग करवाई थी। भीड़ प्रबंधन के लिए यह प्रयास तब भी खास कारगर साबित नहीं हुआ और अब भी परेशानी का सबब बना हुआ है। दरअसल अधिकतर बेरिकेड्स तो प्रशासन ने हटवा लिए लेकिन कई प्रमुख मार्गों पर ये अभी भी पड़े हुए है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है।
कमरी मार्ग पर रोज हो रहा चक्काजाम
कमरी मार्ग चौराहे पर बीच सड़क में बेरिकेड्स रखे होने से यहां रोजाना चक्काजाम हो रहा है। एक साथ दो-तीन मैजिक या चौपहिया आ जाने से ढाबा रोड व गोपाल मंदिर की तरफ आने-जाने वाले लोग यहां रोज जाम में उलझ रहे हैं।
कोट मोहल्ला चौराहे पर पार्किंग प्रभावित
बेरिकेड्स नहीं हटाए जाने और चौराहे पर यहां-वहां रख दिए जाने से कोट मोहल्ला चौराहे पर चालकों को वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिल रही है। मिर्जा नईम बेग मार्ग में भी बेरिकेड्स कई स्थानों पर समस्या बने हुए हैं।
यह गलत बात है, मैं दिखवाता हूं
अफसरों को पहले से ही स्पष्ट किया जा चुका था कि सवारी के बाद बेरिकेड्स हटवा लिए जाए। बावजूद यदि अभी भी ये सड़कों पर रखे हुए हैं तो गलत बात है। मैं इसे दिखवाता हूं। नरेंद्र सूर्यवंशी, एडीएम