- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
सांईविहार कॉलोनी के रहवासी कंट्रोल रूम पर पहुंचे, कहा-कॉलोनी असामाजिक तत्वों का अड्डा बनी
सांई विहार कॉलोनी स्थित मकान में इंदौर की युवती के साथ पांच युवकों के होने पर कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने मौके से एक युवक व युवती को पकड़ा था। शेष युवक इस दौरान वहां से भाग गए थे। कॉलोनी के लोगांे ने आरोप लगाया था कि मकान मंे कुछ गलत गतिविधि की आशंका थी इसीलिए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। रविवार को सांई विहार काॅलोनी के रहवासी पुलिस कंट्रोल पहुंचे व सीएसपी ऋतु केवरे को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि कॉलोनी में छात्र बनकर युवकों ने मकान लिया था जबकि वे स्पा सेंटर पर काम करते है। मकान में शराब पार्टी समेत असामाजिक गतिविधि होती है।
कंट्रोल रूम पर सीएसपी से चर्चा करते सांई विहार कॉलोनी के रहवासी।
दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है, जिसमें जांच की जाएगी
सीएसपी ने कहा जैसी घटना बताई गई है वैसा कुछ सामने नहीं आया। उक्त युवकों के साथ भी मारपीट की गई और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है जिसमें जांच की जाएगी। जिस युवती को मकान से लेकर आए थे वह इंदौर की निवासी है और यहां मसाज पार्लर में आठ हजार रुपए महीने की नौकरी की बात करने के बाद वापस इंदौर जाने से पहले युवक को भाई बनाया हुआ है इसलिए उसके यहां कुछ देर रूक गई थी। युवती के बारे में जानकारी जुटाई है और वह गरीब परिवार से है। उसकी सगाई भी हो चुकी है। टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया कि घटना में फुटेज व वीडियो की भी जांच की जा रही है।