- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सांईविहार कॉलोनी के रहवासी कंट्रोल रूम पर पहुंचे, कहा-कॉलोनी असामाजिक तत्वों का अड्डा बनी
सांई विहार कॉलोनी स्थित मकान में इंदौर की युवती के साथ पांच युवकों के होने पर कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने मौके से एक युवक व युवती को पकड़ा था। शेष युवक इस दौरान वहां से भाग गए थे। कॉलोनी के लोगांे ने आरोप लगाया था कि मकान मंे कुछ गलत गतिविधि की आशंका थी इसीलिए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। रविवार को सांई विहार काॅलोनी के रहवासी पुलिस कंट्रोल पहुंचे व सीएसपी ऋतु केवरे को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि कॉलोनी में छात्र बनकर युवकों ने मकान लिया था जबकि वे स्पा सेंटर पर काम करते है। मकान में शराब पार्टी समेत असामाजिक गतिविधि होती है।
कंट्रोल रूम पर सीएसपी से चर्चा करते सांई विहार कॉलोनी के रहवासी।
दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है, जिसमें जांच की जाएगी
सीएसपी ने कहा जैसी घटना बताई गई है वैसा कुछ सामने नहीं आया। उक्त युवकों के साथ भी मारपीट की गई और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है जिसमें जांच की जाएगी। जिस युवती को मकान से लेकर आए थे वह इंदौर की निवासी है और यहां मसाज पार्लर में आठ हजार रुपए महीने की नौकरी की बात करने के बाद वापस इंदौर जाने से पहले युवक को भाई बनाया हुआ है इसलिए उसके यहां कुछ देर रूक गई थी। युवती के बारे में जानकारी जुटाई है और वह गरीब परिवार से है। उसकी सगाई भी हो चुकी है। टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया कि घटना में फुटेज व वीडियो की भी जांच की जा रही है।