सांसद निधि से जिला चिकित्सालय को मिली दो नई एम्बुलेंस

उज्जैन | जिला चिकित्सालय को केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ने दो एम्बुलेंस अपने मद से भेंट की है। इन एम्बुलेंस की मदद से मरीजों को तुरंत उपचार पहुंचाकर अस्पताल लाया जा सकता है। डॉ. जी.एस. धवन ने बताया कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत व राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया ने अपनी-अपनी निधि से जिला चिकित्सालय को दो एम्बुलेंस भेंट की है।

एम्बुलेंस में ईसीजी, ऑक्सीजन आदि लगाने के बाद उपयोग शुरू कर दिया जायेगा। डॉ. धवन के अनुसार पूर्व से जिला चिकित्सालय के पास दो एम्बुलेंस हैं जिनमें से एक का उपयोग चरक भवन अस्पताल के लिये होता है। एम्बुलेंस की कमी के चलते कई बार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब जिला चिकित्सालय के पास 4 एम्बुलेंस होने का फायदा मरीजों को तुरंत मिल सकेगा।

Leave a Comment