- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
सात घंटे तक फाल्ट नहीं ढूंढ़ पाया अमला, सुबह से शाम तक 13 कॉलोनियों में बिजली बंद रही
उज्जैन | बिजली कंपनी का अमला शुक्रवार को इंदौर रोड पर हुए फाल्ट को सात घंटे तक तलाश नहीं कर पाई। रहवासी ने महानंदा नगर जोन कार्यालय पर फोन लगाया तो जवाब मिला, अभी फाल्ट तलाश रहे हैं। इंदौर रोड की 13 कालोनियों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रही।
इंदौर रोड पर 11 केवी में फाल्ट हुआ था। बिजली सप्लाई बंद होने से रहवासियों ने इसकी शिकायत जोन पर की। उसके बाद उच्चदाब मैंटेनेंस का अमला फाल्ट तलाशने पहुंचा। फाल्ट ढूंढने में उन्हें सुबह से शाम हो गई। दिनभर बिजली बंद होने से रहवासियों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों से की। उसके बाद उच्चदाब मैंटेनेंस व जोन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्हें भी फाल्ट नहीं मिल पाया। बिजली कंपनी का अमला साल में दो बार मैंटेनेंस करता है बावजूद इसके लाइनों में फाल्ट की समस्या आ रही है। अधिकारियों का कहना था कि बारिक फाल्ट होने से पकड़ में नहीं आ रहा है। फाल्ट की वजह से इंदौर रोड की सनराइज सिटी कालोनी, सिद्धि विहार, प्रीति परिसर, त्रिवेणी विहार, मोती बाग, अमरनाथ एवेन्यू, दीप्ति परिसर सहित करीब 13 कालोनियों की बिजली बंद रही। जोन कार्यालय पर करीब 30 से ज्यादा शिकायतें पहुंची।