सावन से उम्मीद…क्योंकि आठ में से पांच साल 25% से ज्यादा बारिश इसी महीने

बुधवार को शहर में दिनभर तेज धूप खिली रही, हल्के बादल छाए रहे। चित्र इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी का।

शहर में अब तक बारिश की स्थिति

36 इंच आैसत कुल बारिश

9.48 इंच अब तक कुल

17.52 इंच बीते वर्ष 17 जुलाई तक

सावन मास में शहर में 8 साल की बारिश की स्थिति, सबसे ज्यादा 2014 में

26 %  सावन में 286  वर्ष 2011  कुल बारिश  1098 मिमी  बरसात का चक्र…दक्षिणी और गुजरात से पश्चिमी हवा लाती है बादल  44 % सावन में 432 वर्ष 2012 कुल बारिश 978 मिमी 50% 28 % सावन में 282 वर्ष 2013 कुल बारिश 1010 मिमी सावन में 250 वर्ष 2014 कुल बारिश 496 मिमी (आंकड़े मिलीमीटर में) 12 % सावन में 163 वर् 2015 कुल बारिश 1419 मिमी 23 % सावन में 234 वर्ष 2016 कुल बारिश 1003 मिमी 36 % सावन में 298 वर्ष 2017 कुल बारिश 807 मिमी 22 % सावन में 183 वर्ष 2018 कुल बारिश 842 मिमी

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए सिस्टम के आगे बढ़ने पर होगी अच्छी बारिश

शहर में 2-3 जुलाई की रात से मानसून की अधिकृत घोषणा की गई। चार दिनों तक शहर भीगा लेकिन फिर बारिश का दौर थम गया। मौसम विभाग ने 15-16 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में फिर से सिस्टम के सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया था।

शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया राष्ट्रीय स्तर पर किए पूर्वानुमान के आधार पर सिस्टम सक्रिय हो हुआ लेकिन यह आगे नहीं बढ़ रहा है। इसलिए 20 जुलाई तक बारिश की संभावना नहीं है लेकिन सिस्टम के अच्छी गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है, जिससे 21 जुलाई के बाद अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। जुलाई-अगस्त में बंगाल की खाड़ी आैर अरब सागर के सिस्टम के तेज गति से आगे बढ़ने के कारण अच्छी बारिश होती है। इसी बीच सावन का महीना भी आता है। इसलिए सावन में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

Leave a Comment