- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
साहब, बारात आने वाली है आप शादी कैसे रोक सकते है, पुलिस ने कहा हम कड़ी कार्रवाई करेंगे
उज्जैन | साहब, बरात आने वाली है, अब तो पूरी तैयारी हो चुकी है, शादी कैसे रोक सकते हैं? हमारा बहुत नुकसान हो जाएगा। यह गुहार नाबालिग के पिता रणछोड़ लाल निवासी हमीरखेड़ी व उसके परिवार के लोगों ने भैरवगढ़ थाना पुलिस व महिला सशक्तिकरण विभाग की टीम से लगाई। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आप शादी करोगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। उसके बाद परिजन माने।
हमीरखेड़ी में रणछोड़ लाल की नाबालिग बेटी का विवाह किया जा रहा था। रविवार शाम को इंदौर के ग्राम फफूंद से बरात आने वाली थी। इसी बीच दोपहर 3.30 बजे महिला सशक्तिकरण अधिकारी रितेश बघेल, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय व शौर्य दल की दीपमाला अकोदिया पहुंच गए। उन्हें सूचना मिली थी कि लड़की नाबालिग है। दल ने परिवार से लड़की की अंकसूची मंगवा कर देखी तो उसमें जन्म दिनांक 17 जुलाई 2000 थी। जिसके मान से 16 साल 10 ही उसकी उम्र थी। अधिकारियों ने कहा कि आप शादी नहीं कर सकते हैं। परिवार जनों ने इसका विरोध किया, उनका कहना था कि अब सारी तैयारी हो चुकी है, बरात भी इंदौर से निकल चुकी है। उन्हें कैसे कहे कि बरात लेकर नहीं आए। उन्होंने लड़की से भी बात करवाई। हालांकि लड़की ने अपनी मर्जी से ही शादी की बार स्वीकार की। अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है। समझाइश के बाद वे मान गए। टीम ने पंचनामा बनाया है।