- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
सिंहस्थ के लिए बनवाये एक करोड़ के बेरिकेड्स सड़ रहे कबाड़ में
उज्जैन | सिंहस्थ में भीड़ प्रबंधन के लिए एक करोड़ रुपए से बनवाए पांच हजार से अधिक बेरिकेड्स इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में सड़ रहे हैं। पीएचई व पुलिस के पास भी लाखों का सामान खराब हो रहा है। बैठकों में इन सामान को जरूरतमंद जिलों में पहुंचाने के लिए निर्देश दिए जाते रहे हैं। बावजूद जिम्मेदार ठोस प्लानिंग नहीं बना पा रहे हैं। सिंहस्थ की चल-अचल संपत्ति के संधारण व उपयोग को लेकर कलेक्टर संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बात सामने आई थी कि पांच हजार से अधिक बेरिकेड्स पीडब्ल्यूडी के पास रखे हैं। जब पड़ताल की तो पता चला बेरिकेड्स इंजीनियरिंग काॅलेज के कैंपस में रखे हैं। जंग व मिट्टी लगने से ये सड़ने लगे हैं। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ बीके मलैया से चर्चा की तो उन्होंने कहा वे कलेक्टर को अवगत करवा चुके हैं, अन्य जिलों से पत्र व्यवहार करेंगे, जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें दे देंगे।
पीएचई अफसर बोले लेने वाले तो आगे आएं
पीएचई ने भी बड़े पाइप, वाल्स, रॉड, पांच हजार लीटर की 325 टंकियां आदि सामान गऊघाट वाले स्टोर में रखा है। सिंहस्थ डिविजन के जीएस उपाध्याय ने बताया पेयजल नर्मदा पुर्नवास से जुड़े अफसर व इंदौर-उज्जैन डिविजन के कुछ जिलों अधिकारी भी सामान ले गए हैं। अभी भी काफी सामान रखा है। बड़े पाइप कोई नहीं ले जा रहा।
बिजली कंपनी के पास कुछ भी सामान नहीं
गुरुवार को टीएल बैठक में संभागायुक्त एमबी ओझा ने बिजली कंपनी द्वारा सिंहस्थ में खरीदे तार-पोल आदि जल्द ही अन्य जिलों को दे देने के निर्देश दिए थे। कंपनी के ईई एसके जैन का कहना है हमने मेले के लिए अधिकतर सामान अस्थायी लिया था जिसे वापस कर दिया। अब हमारे पास कुछ भी सामान नहीं है।
संपत्तियों को नुकसान हो रहा तो कार्रवाई करेंगे
एक बार फिर समीक्षा करके सभी संबंधितों को कहा कि है उनके पास जो भी सिंहस्थ का बचा हुआ सामान रखा है, उसे जरूरतमंद जिलों को वितरित करें। दोबारा से रिव्यू करेंगे, यदि संपत्तियों को नुकसान हो रहा है तो जिम्मेदारी तय कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
– संकेत भोंडवे, कलेक्टर