- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
सिंहस्थ में बनीं नई सड़कें क्षतिग्रस्त, निगम के 22 लाख अलग से खर्च हुए
उज्जैन | तापी की लेटलतीफी की वजह से शहर में सिंहस्थ बनाई नई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई। इनके संधारण के लिए नगर निगम को 22 लाख रुपए से अधिक खर्च करने पड़े हैं। ये खुलासा निगम की 2016-17 की आडिट रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में लिखा है कि उक्त अतिरिक्त राशि की वसूली के लिए निगम तापी पर पेनल्टी लगाकर संभागीय संयुक्त संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय को कार्रवाई से अवगत करवाएं। इधर पीएचई के कार्यपालन यंत्री दावा कर रहे हैं पेनल्टी की राशि काटकर ही तापी को भुगतान कर रहे हैं।
आडिट रिपोर्ट में लिखा है कि जेनएनयूआरएम के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाई जाने के लिए मे. तापी प्रिस्टेड कं.लि.भुसावल को 20 दिसंबर 09 को कार्यदेश जारी किए गए थे। तापी को दो वर्ष में यह कार्य करना था। संभागीय संयुक्त संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा आर के सोनी ने कहा तापी के कार्य की लेटलतीफी लापरवाही से जुड़ा प्रकरण गंभीर है। समुचित कार्रवाई के लिए इसे भोपाल भी भेजा है। पीएचई ईई धर्मेंद्र वर्मा का कहना है तापी को भुगतान के वक्त पैनल्टी काटकर ही राशि दी जाती है।